किसान का बेटा बना अपर जिला जज
संकल्प सवेरा जौनपुर! बिहार उच्चतर न्यायिक सेवा वर्ष 2020 की परीक्षा में जिले के ग्राम गुतवन थाना मड़ियाहूं निवासी किसान ओमप्रकाश सिंह के इकलौते पुत्र पवन कुमार सिंह का चयन अपर जिला जज के पद पर हुआ है! परीक्षा में चयनित सोलह प्रतिभागियों में आठवीं रैंक पर पवन कुमार सिंह जिले से इकलौते हैं!
उनके चयन की खबर मिलते ही परिजनों एवं शुभचिन्तकों में खुशी की लहर दौड़ गयी है! पवन कुमार सिंह दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट में वर्ष 2009 से लोक अभियोजक के पद पर कार्यरत हैं! अपर जिला जज के पद पर चयनित होने के बाबत पवन कुमार सिंह ने अपना प्रेरणास्रोत आजमगढ़ जनपद में अपर जिला जज के पद पर कार्यरत जैनेंद्र पाण्डेय को बताया है! परीक्षा परिणाम में सफलता
का श्रेय उन्होंने अपने माता पिता का त्याग व अपनी पत्नी रत्ना सिंह को बताया है! पवन सिंह ने जिले के प्रतियोगी परीक्षा में प्रतिभाग करने वाले प्रतिभागियों को कर्म करने का सन्देश दिया है! अपर जिला जज जैनेंद्र पाण्डेय, अपर जिला जज राजीव शुक्ला, समीक्षा अधिकारी लोकेश त्रिपाठी, एसडीएम अरुण कुमार सिंह आदि लोगों ने पवन को बधाई सन्देश भेजा है!