धान के खेत में मिला नवजात शिशु पुलिस ने महिला को सौंपा
भदोही,संकल्प सवेरा , थाना क्षेत्र के, ऊंजमुगरहा गांव मैं मंगलवार की 3:00 बजे नवजात शिशु कपड़े में लपेटे पड़ा हुआ मिला गांव के मधर यादव की पत्नी गेना देवी आवश्यक कार्य हेतु उठी तो देखा बच्चे की आवाज आगे बढ़ी तो एक कपड़े में लपेटे बालिका रो रही थी उसे बाहर निकाला सुबह होते ही गांव में सनसनी फैल गई काफी संख्या में देखने के लिए महिलाएं पुरुष बच्चे उपस्थित हुए ग्राम प्रधान संतोष सरोज ने पुलिस एवं 112 नंबर को सूचित किया घटनास्थल पर पहुंचकर पुलिस ने गांव के एक महिला को सुपुर्द कर दिया गया जानकारी होने पर थाना से एसआई शमशाद खामैं फोर्स के साथ पहुंचकर लोगों का बयान दर्ज किया
तथा गांव की एक महिला बालिका लेने के लिए आगे आई उसे बालिका नहीं थी पार्वती देवी पत्नी अशोक गौतम को पुलिस ने सुपुर्द किया तथा उसे डीघ सामुदायिकस्वास्थ्य केंद्र इलाज के लिए भेजा उपस्थित महिलाएं ग्रामीण तरह-तरह की चर्चाएं चल रही थी कौन सी ऐसी पापी मां है जो इस बालिका को धान के खेत में फेंक दिया












