संकल्प सवेरा, जौनपुर। धर्मापुर ब्लॉक के कौवापार स्थित समाजवादी शिक्षण संस्थान के बच्चों ने डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती मनाई । डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी के चित्र पर पुष्प अर्पित करके बच्चों ने नमन किया ।
संस्थान के संचालक नितेश यादव ने बच्चों को उनके बारे में बताया। नितेश यादव ने बच्चों को बताया कि शिक्षक बिना किसी मोह के इस समाज को तराशते है। शिक्षक का काम सिर्फ किताबी ज्ञान देना ही नही बल्कि सामाजिक परिस्थितियों से छात्रों को परिचित कराना भी होता है।
शिक्षकों के इसी महत्ता को सही स्थान दिलाने के लिए ही हमारे देश मे सर्वपल्ली राधाकृष्णन ने पुरजोर कोशिशें की , जो खुद एक बेहतरीन शिक्षक थे।
राधाकृष्णन के जन्मदिन 5 सितंबर को भारत मे शिक्षक दिवस मनाकर डॉक्टर राधाकृष्णन के प्रति सम्मान ब्यक्त किया जाता है।
 
	    	 
                                












