युवक हुआ जहर खुरानी का शिकार
शाहगंज / जौनपुर नगर के रोडवेज के समीप एक युवक बेहोशी की हालत में पड़ा हुआ था। स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दिया। सूचना पर मौके पर पहुंची 112 नम्बर ने युवक को इलाज हेतु राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया।
सुल्तानपुर जनपद के गोसाईगंज थाना क्षेत्र के बरौसा गांव निवासी 28 वर्षीय अरमोदकुमार पटेल पुत्र सुरेश कुमार को शनिवार की रात स्थानीय रोडवेज पर बैठे घर जाने के लिए बस का इंतजार कर रहे थे।
कि घात लगाए बैठे जहरखुरानो ने युवक से दोस्ती कर चाय में नशीला पदार्थ पिलाकर कर पास में रखा सारा सामान व नगदी लेकर फरार हो गए। बेहोशी की हालत में देख लोगों ने 112नम्बर को सूचना दी। पुलिस ने युवक को इलाज हेतु राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया। जहां पर चिकित्सकों द्वारा युवक का उपचार चल रहा है।












