यूपी में प्रचंड बहुमत से पुनः बनेगी भाजपा की सरकार : सीमा द्विवेदी
ब्लॉक प्रमुख सत्येन्द्र सिंह का सम्मान समारोह कार्यक्रम हुआ संपन्न
संकल्प सवेरा,मुंगराबादशाहपुर, जौनपुर। उत्तर प्रदेश में भाजपा की सरकार पुनः प्रचंड बहुमत से बनने जा रही है। ये बातें राज्यसभा सांसद श्रीमती सीमा द्विवेदी ने स्थानीय कटरा स्थित सृष्टि पैलेस में आयोजिय नवनिर्वाचित ब्लाक प्रमुख सत्येंद्र सिंह के सम्मान समारोह में में कहीं।
श्रीमती द्विवेदी ने कहाकि पिछले कई वर्षों में वह विकास कार्य नहीं हुए है जिसे भाजपा सरकार ने 4 वर्षों में कर दिखाया हैं । मुख्यमंत्री मा 0 योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रदेश में जंगलराज का सफाया हुआ है। आगे कहा कि सबका साथ सबका विकास पार्टी का मूल मंत्र है जिसके आधार पर प्रदेश मे बिना किसी भेदभाव के विकास कार्यों को कराया जा रहा है।
नव निर्वाचित ब्लाक प्रमुख सत्येन्द्र सिंह फंटू ने कहा कि भाजपा की कथनी करनी में कोई फर्क नहीं है। सरकार हमेशा जनहित और राष्ट्रहित के लिए काम कर रही है। सरकार का उद्देश्य गरीबों तक योजनाओं का लाभ पहुंचाना है।
यह मेरी जीत नहीं बल्कि यह भाजपा के संगठन और जनता जनार्दन की जीत है। चेयरमैन शिव गोविंद साहू, पूर्व चेयरमैन कपिल मुनि गुप्ता व सिटी पब्लिक स्कूल के डॉयरेक्टर व सभासद आलोक कुमार गुप्त पिंटू ने अपने सम्बोधन में कहा कि देश मे मोदी और प्रदेश में योगी विकास का नया अध्याय लिख रहे है।
ब्लाक प्रमुख सत्येन्द्र सिंह की जीत ने यह साबित कर दिया कि भाजपा जनता के दिलों पर राज कर रही है। कार्यक्रम की अध्यक्षता रमेश चंद्र पांडे तथा संचालन रंजीत भोजवाल ने किया। कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद श्रीमती सीमा द्विवेदी व नवनिर्वाचित ब्लाक प्रमुख सत्येंद्र सिंह (फंटू ) को चेयरमैन शिव गोविंद साहू, पूर्व चेयरमैन कपिल मुनि ,
सभासद आलोक कुमार गुप्ता उर्फ पिंटू, उमाशंकर गुप्ता व संजीव गुप्ता बुके भेट कर व माल्यार्पण कर भव्य स्वागत किया । आयोजक रामलीला कमेटी के अध्यक्ष पशुपतिनाथ गुप्ता (मुन्ना ) आए हुए आगंतुकों के प्रति आभार प्रकट किया। इस मौके पर नगर पालिका चेयरमैन शिव गोविंद साहू, पूर्व उप ज्येस्ट ब्लाक प्रमुख जितेन्द्र सिंह, अभिषेक शुक्ला, संतोष मिश्रा , सुनील सिंह, विमल सिंह,
अनुपम तिवारी, संतोष गुप्ता, हंसराज सिंह,नगर मंडल उपाध्यक्ष आलोक कुमार गुप्ता पिंटू, रोहन पांडेय, उदय सिंह, दिनेश गुप्त सहारा , सौरभ जायसवाल, राजन सिंह, अनिल चौबे, सूर्य लाल जायसवाल ,राहुल सिंह आदि लोग मौजूद रहे।