विकास एवं प्रशिक्षण संस्थान निरीक्षण के दौरान बिफरीं कुलपति
कुलपति ने जिम्मेदार को लगाई फटकार,किया तलब
नेक मूल्यांकन को लेकर पूर्वांचल विश्वविद्यालय में चल रही तैयारी
संकल्प सवेरा जौनपुर वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय कुलपति प्रोफेसर निर्मला एस मौर्या ने गुरुवार कौशल विकास एवं प्रशिक्षण संस्थान व चिन्हित की गई कैंटीन का निरीक्षण किया। प्रशिक्षण केंद्र में जाला व गंदगी देख साफ-सफाई के लिए जिम्मेदार को फटकार लगाते हुए तलब किया है।
विश्वविद्यालय कुलपति प्रोफ़ेसर निर्मला एस मौर्य,वित्त अधिकारी संजय राय,कुलपति विशेष कार्य अधिकारी डॉ.केएस तोमर ने विकास सेल के कर्मचारियों के साथ कौशल विकास एवं प्रशिक्षण केंद्र,प्रशासनिक कैंटीन,उमानाथ सिंह इंजीनियरिंग संस्थान कैंटीन का निरीक्षण किया। कुलपति कौशल विकास एवं प्रशिक्षण केंद्र भवन में लगा जाला और गंदगी देख जिम्मेदार लोगों को फटकार लगाते हुए दफ्तर में तलब किया है। विश्वविद्यालय परिसर में बंद पड़ी दोनों कैंटीनों को कुलपति ने मरम्मत करा कर शीघ्र चालू किए जाने का निर्देश दिया।उन्होंने परिसर की छोटी-बड़ी सभी समस्याओं को नैक मूल्यांकन को दृष्टिगत रखते हुए एक माह के भीतर दूर किए जाने हिदायत दी।