संकल्प सवेरा प्रणवम् स्कूल ऑफ़ चिल्ड्रेन आर्ट्स के सत्र उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर जी एस वी लक्ष्मी ने दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन किया । मुख्य अतिथि मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर जी एस वी लक्ष्मी ने छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कोविड 19 से डरने की ज़रूरत नहीं बल्कि जागरूक होने की ज़रूरत: है ।
आप सभी विद्यालय के अंदर और बाहर आते जाते समय मॉस्क ज़रूर लगाकर आए और सैनराइजर्स साथ में रखें । एक दूसरे से कम से कम तीन फ़ीट की दूरी पर रहें । स्कूल कैंपस के अंदर किसी प्रकार की कोई दिक़्क़त हो या तबियत ख़राब होने पर तत्काल आप अपने टीचर को सूचित करें ।
माता, पिता व गुरुओं का सम्मान करते हुए मन लगाकर पढ़ाई करें और अपने मिशन को क़ामयाब बनाने के लिए प्रयासरत रहे । विशिष्ट अतिथि डॉक्टर राजीव यादव ने कहा कि स्वास्थ्य संबंधित किसी प्रकार की कोई दिक़्क़त हो तो तत्काल डॉक्टर से संपर्क स्थापित करें तथा स्वस्थ रखने के लिए सुबह उठकर कम से कम 30 मिनट व्यायाम ज़रूर करें ।
आए हुए अतिथियों के प्रति स्कूल की प्रधानाचार्या सिल्जा प्रमोद ने आभार प्रकट किया है । स्कूल प्रबंधक डॉक्टर प्रमोद के सिंह , चिल्ड्रेन स्कूल ऑफ़ आर्ट के प्रबंधक प्रदीप सिंह , कृपा शंकर पटेल , कुलदीप पांडे , दीपक तिवारी , सुनीता सोनी ,शिवानी शुक्ला , शिवानी उमर ,पंकज सिंह ,पंकज तिवारी आदि उपस्थित रहे।
 
	    	 
                                












