पूर्व मंत्री राम अचल राजभर ने जताया शोक
पीड़ित परिवार को आर्थिक मदद कर हमेशा साथ रहने का दिया भरोसा
संकल्प सवेरा खेतासराय। प्रदेश के पूर्व मंत्री राम अचल राजभर बुधवार को खेतासराय थाना क्षेत्र के कलापुर गांव में पहुंचे । यहां वह विद्युत करंट से मृत एक व्यक्ति के घर पहुंच कर शोक संवेदना जताया ।
विद्युत विभाग के संविदा कर्मी राजबहादुर राजभर 40 वर्ष की मृत्यु बीते 30 अगस्त को विद्युत करंट लगने से हो गई थी। यह जानकारी पूर्व मंत्री और अंबेडकर नगर जिले के विधायक राम अचल राजभर को जैसे हुई, वह अपना सभी निजी कार्यक्रम छोड़कर इस परिवार के साथ शोक संवेदना व्यक्त करने पहुंच गए। उन्होंने स्वर्गीय राजबहादुर राजभर की पत्नी तथा परिवार को आर्थिक सहयोग करते हुये दुख की घड़ी में हर वक्त साथ खड़े रहने का भरोसा दिया।
उनके साथ सात्वना देने वालों में क्षेत्र के सम्मानित डॉ. प्रमोद राजभर, शिक्षक राकेश राजभर, शिवप्रकाश राजभर, रोशन लाल राजभर प्रधान, डॉ.सर्वेश राजभर सदस्य जिला पंचायत, ओमप्रकाश राजभर प्रधान, अशोक गौतम प्रधान,जवाहर लाल राजभर प्रधान, चन्द्रसेन राजभर, डॉ चंद्रजीत मौर्य, मोहम्मद कुल्लुर अन्य गणमान्य जन मौजूद रहे।
 
	    	 
                                












