राधा-कृष्ण की मनमोहक झांकी देख श्रद्धालु हुए मंत्रमुग्ध
हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ जन्माष्टमी का पर्व
श्रीमहाकाली जी मंदिर साहबगंज व दौलतिया श्रीहनुमान जी मंदिर परिसर में भी मना भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव
मुंगरा थाने में भी मनाया गया भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव
संकल्प सवेरा मुंगराबादशाहपुर, जौनपुर। स्थानीय नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में पूरे भक्ति के साथ श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व बडे ही धूमधाम के साथ मनाया गया। इस दौरान विभिन्न क्षेत्रों के मंदिरों में पूजा अर्चना भी की गई। वहीं जगह-जगह प्रतिमा स्थापित कर श्रद्धालु भक्त भगवान श्रीकृष्ण के बाल स्वरूप की भक्ति में लीन रहे। लोगों ने घरों में भगवान श्री कृष्ण की मूर्ति स्थापित कर व्रत रहकर पूजा अर्चना की।
शाम ढलते ही क्षेत्र के मंदिरों में कोरोना नियमो का पालन करते हुए श्रद्धालुओं का दर्शन पूजन शुरू हो गया जो जन्म के पश्चात भी चलता रहा। घरों में लोगों ने अपने लड्डू गोपाल को मनमोहक तरीके से सजा कर पूजन अर्चन में लीन रहे। इस दौरान मुंगरा थाने में भक्ति जागरण का आयोजन भी किया गया। जिसमें कलाकार राधा कृष्ण आदि स्वरूपों का रूप धारण कर श्री कृष्ण के भक्ति गीत पर नृत्य प्रस्तुत कर मौजूद लोगो का मन मोह लिया। भगवान श्रीकृष्ण का जन्म होते ही थानाध्यक्ष संतोष कुमार शुक्ल ने अपने परिवार संग भगवान श्रीकृष्ण की विधि विधान से पूजा अर्चना की तत्पश्चात प्रसाद वितरित किया गया।
बारह बजते ही शक्तिपीठ मां काली जी , दौलतिया हनुमान मंदिर परिसर में स्थित भगवान राधा कृष्ण के मंदिर परिसर में श्री कृष्ण के जयकारों से पूरा परिसर गुंजायमान हो उठा। भगवान के भक्तों ने करतल ध्वनि से नंद के आंनद भयो जय कन्हैया लाल के साथ ही भगवान श्रीकृष्ण के जयकारे के साथ भक्त झूमने लगे। मौजूद मन्दिर के पुजारी ने विधि विधान से भगवान श्रीकृष्ण का पूजन अर्चन किए। इसी कड़ी में मोहल्ला कटरा, नईगंज, पकड़ी, नई बाजार, गुड़हाई, स्टेशन रोड ,कुबेरदास कुटी, पंचायती धर्मशाला व सब्जी मंडी सहित अन्य जगहों पर श्री कृष्ण जन्मोत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया गया।
भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव पर मुंगरा थाने में राज्यसभा सांसद श्रीमती सीमा द्विवेदी ,ब्लाक प्रमुख सत्येंद्र सिंह , समजसेवी आलोक कुमार गुप्ता पिंटू समेत मौजूद अतिथियों को क्षेत्राधिकारी अतर सिंह व थाना प्रभारी संतोष शुक्ल ने अंगवस्त्रम भेंटकर सम्मानित किया। इस अवसर पर चौकी इंचार्ज अजय पांडेय, एसआई ब्रिज बिहारी सिंह, एसआई नंद किशोर शुक्ला, चेयरमैन शिव गोविंद साहू, पूर्व चेयरमैन कपिल मुनि , कल्लू दुबे आदि गणमान्य जन बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहेl