गंदा पानी रोड पर रुकने से राहगीरों को आने जाने में होती है परेशानी
संकल्प सवेरा,जौनपुर।जलालपुर ब्लॉक क्षेत्र के रेहटी गांव में जल निकासी की व्यवस्था ना होने के कारण लोगों के घरों से बहने वाला गंदा पानी व बरसात के पानी का जमाव रास्ते में हो जाने के कारण राहगीरों एवं छात्रों को आने जाने में समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है
जलजमाव की स्थिति की भयानकता यह है कि वर्ष भर रास्ता पानी में डूबा रहता है रास्ते के बगल में पोखरी होने के कारण कभी भी बड़ा हादसा हो सकता हैं लोग गंदे पानी में होकर आने जाने को विवश हैं जल निकासी की समस्या को हल करने के लिए ग्रामीण अब तक जिले भर के आला अधिकारियों से गुहार लगा चुके हैं लेकिन अब तक इनकी समस्या का निराकरण नहीं हो पाया जिससे पूरा ग्राम सभा पानी के जल जमाव से होने वाली बीमारियों के खतरे से घिरा हुआ है ।
लोग समय पर अपने काम पर नहीं पहुंच पा रहे हैं और ना ही बाहर का कोई व्यक्ति गांव में आना चाहता है बच्चे भी स्कूल नहीं पहुंच पा रहे हैं। कोरोना वायरस महामारी के इस दौर में सरकार जहां पूरे देश में साफ सफाई पर विशेष ध्यान दे रही है वही गांव के लोग जमे हुए गंदे पानी से होकर आवागमन करने पर मजबूर हैं। मोहम्मद जावेद












