चंबलतारा में आयोजित हुआ पिछड़ा अल्पसंख्यक दलित प्रबुद्ध सम्मेलन
वर्तमान शासन में समाज का हुआ शोषण
संकल्प सवेरा,करंजाकला । प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बाबू सिंह कुशवाहा ने कहा कि पिछड़े शोषित दलित अल्पसंख्यक समाज को जागेंगे तभी उन्हें अपने लक्ष्य और हक को पा सकेंगे।
क्योंकि वर्तमान समय में सरकार द्वारा ऐसे वर्गों का शोषण किया व दबाया जा रहा है। जिससे शोषित समाज को अब जागने की जरूरत है। इसके लिए उन्हें सरकार की मुख्यधारा में शामिल होना होगा । उक्त बातें पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बाबू सिंह कुशवाहा ने भगवान गौतम बुद्ध इंटर कॉलेज परिसर चंबलतारा में आयोजित पिछड़ा वर्ग अल्पसंख्यक दलित प्रबुद्ध सम्मेलन में कही।
उन्होंने कहा कि अमीर गरीब की खाई बढ़ती जा रही है और इसके पीछे समाज अपने हक की लड़ाई नहीं लड़ता है ।आज वर्तमान समय में महंगाई भ्रष्टाचार चरम पर है। स्वास्थ्य शिक्षा में काफी अव्यवस्था फैली है।शिक्षा का गुणवत्ता स्तर गिरा है। इसमें सुधार लाने की जरूरत है ।

विशिष्ट अतिथि मानव भारतीय मानव समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामधनी बिंद, वरिष्ठ अधिवक्ता नंदलाल मोर्य, पूर्व प्रबंधक रमाकांत यादव, राजकुमार ने सम्मेलन को संबोधित करते हुए लोगों को सभी समाज के वर्गों को साथ लेकर चले, और एक दूसरे के सहयोग करने की नसीहत दी।
अध्यक्षता प्रेमचंद मोर्य ने किया। इस अवसर पर राजकुमार बिंद, पृथ्वीपाल मौर्य ,रघुनाथ यादव ,देवानंद मौर्य, प्रदीप कुमार मौर्य मौजूद रहे ।संचालन कमलाकांत मौर्य ने किया।
 
	    	 
                                












