प्रैक्टिकल परीक्षाओं की बहाली को लेकर शिक्षकों ने किया प्रदर्शन
कुलपति के आश्वासन के बाद हुए शांत
दो घंटे के लिए मूल्यांकन कर रहा बाधित
संकल्प सवेरा, जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में प्रैक्टिकल परीक्षाओं की बहाली के लिए शिक्षकों ने प्रशासनिक भवन के सामने धरना प्रदर्शन नारेबाजी की और कुलपति से हुई वार्ता के बाद शांत होकर लौटे। इस दौरान करीब 2 घंटे बहिष्कार के चलते मूल्यांकन कार्य बाधित रहा ।
पीयु से जुडे जौनपुर आजमगढ़ गाजीपुर मऊ के शिक्षकों ने पूर्वांचल विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन के सामने धरना प्रदर्शन नारेबाजी करने लगे। शिक्षक संघ के अध्यक्ष डॉ विजय सिंह ने कहा कि शासन ने प्रयोगात्मक परीक्षाओं पर रोक लगा दी थी, लेकिन अब कोरोना कॉल से राहत है ।कुछ विश्वविद्यालय ने प्रयोगात्मक परीक्षाएं शुरू करा दी हैं। इस क्रम में पूर्वांचल विश्वविद्यालय भी प्रैक्टिकल परीक्षाएं शुरू कराएं।
शिक्षक नेता डॉ प्रभाकर सिंह, डॉ नीलेश सिंह ने प्रयोगात्मक परीक्षाएं बहाली के साथ मांग किया के स्ववित्तपोषित शिक्षकों के वेतन का भुगतान काफी कालेजों ने नहीं किया है जिसे तत्काल कराया जाए और मूल्यांकन में लगे शिक्षकों को टीए डीए में वृद्धि किया जाए। इस दौरान केंद्रीय मूल्यांकन में मूल्यांकन कार्य कर रहे शिक्षक भी मूल्यांकन कार्य का बहिष्कार करके प्रदर्शन स्थल पर पहुंच गए और नारेबाजी प्रदर्शन करने लगे। इसके बाद कुलपति प्रो निर्मला एस मोर्य ने शिक्षकों का एक प्रतिनिधिमंडल मिलने के लिए बुलाया। प्रतिनिधिमंडल में सभी संगठनों के शिक्षक नेता गए।
कुलपति उनकी मांगों पर विचार करने का आश्वासन दिया। कहा कि हम आगामी दिनों में परीक्षा समिति की बैठक बुलाकर इस मामले का हल निकालेंगे। और जो भी शिक्षक छात्र हित मे संभव होगा किया जाएगा। जिसके बाद सभी शिक्षक शांत होकर लौटे।
इस मौके पर महामंत्री डॉ राहुल सिंह, डॉ रामकृष्ण सिंह,डा जेपी सिंह, डॉ विजेंद्र सिंह, डॉ निलेश सिंह, डॉ विजय तिवारी, डॉ शैलेंद्र सिंह, डा सिद्धार्थ सिंह ,डॉ जितेश सिंह, डॉ रामजी सिंह, डॉ नीलम सिंह,डा पारूली सिंह ,डॉ पुष्पांजलि सिंह, डॉ वंदना सिंह मौजूद रही।