राज्यमंत्री ने प्रधानाध्यापिका डॉ शिवानी मौर्य समेत दर्जनों को किया सम्मानित
डीएम मनीष वर्मा व अंकिता राज ने 75 महिलाओं का बढ़ाया हौसला
कलेक्ट्रेट प्रेक्षागृह में आयोजित हुआ मिशन शक्ति पुरस्कार का भब्य कार्यक्रम
संकल्प सवेरा,जौनपुर। प्रदेश के नगर विकास राज्य मंत्री गिरीश चंद यादव ने शनिवार को कलेक्ट्रेट प्रेक्षागृह में डॉ शिवानी मौर्य समेत जिले की 10 महिला शिक्षिकाओं समेत 75 अन्य महिलाओं को उनके क्षेत्र में बेहतर कार्य करने पर प्रमाण पत्र, स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया ।
यह सम्मान समारोह मिशन शक्ति योजना अंतर्गत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं का हौसला बढ़ाने के लिए आयोजित था।
समारोह को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित करते हुए नगर विकास राज्य मंत्री गिरीश चंद यादव ने कहा कि मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत सरकार द्वारा विभिन्न कार्य किए जा रहे हैं। लेकिन इस अभियान को आगे बढ़ाने के लिए समाज का योगदान सबसे महत्वपूर्ण है।
इस अभियान से सिर्फ महिलाओं का नहीं बल्कि पूरे समाज का विकास हो रहा है।
उन्होंने कहा कि मिशन शक्ति पुरस्कार समारोह में 75 महिलाओं का सम्मान किया, लेकिन बेसिक शिक्षा विभाग से जिन 10 महिलाओं का विशेष सम्मान किया गया। उनमें शाहगंज ब्लाक के परिषदीय विद्यालय गोरारी की डॉ शिवानी मौर्य, सिकरारा ब्लाक की सिंधुजा श्रीवास्तव, सिरकोनी ब्लाक से सरिता महेंद्र सिंह, जलालपुर से संजू चौधरी,
मड़ियाहूं ब्लॉक से दीपिका तिवारी, मछलीशहर से मुद्रिका मौर्य, केराकत से प्रियंका सिंह, धर्मापुर से सौम्या श्रीवास्तव, बदलापुर से डॉ यामिनी सिंह, बक्शा ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय रंनों से प्रीति श्रीवास्तव मुख्य हैं।
राज्यमंत्री श्री यादव ने बेसिक शिक्षा विभाग की 10 शिक्षिकाओं के इस सम्मान में चयनित होने पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ गोरखनाथ पटेल की सराहना किया। उन्होंने कहा कि श्री पटेल का कुशल नेतृत्व, शिक्षक, अभिभावक और बच्चों के बीच बेहतर सामंजस्य बनाए रखना व विद्यालयों को संवारने के लिए उनकी लगनशीलता वाकई प्रशंसा के पात्र हैं।
डीएम मनीष कुमार वर्मा ने कहा कि बेटी के जन्म से लेकर उसकी शिक्षा, शादी और स्वरोजगार तक के लिए सरकारी योजनाएं हैं। हमारा प्रयास है कि महिलाएं इन योजनाओं का लाभ उठाकर अपने पैरों पर खड़ी हों। महिला के विकास से ही परिवार और समाज का विकास संभव है।
डीएम मनीष वर्मा की पत्नी व आकांक्षा समिति की अध्यक्ष डॉ अंकिता राज ने कहा कि आज महिलाएं हर क्षेत्र में अपनी पहचान बना रही हैं। एक महिला जब काम करती है तो दोहरी जिम्मेदारी के साथ करती है।
नगर पालिका परिषद की चेयरमैन श्रीमती माया टंडन व सीडीओ अनुपम शुक्ला,
सीएमओ डॉ जीएसवी लक्ष्मी ने भी उपस्थित जनों का हौसला बढ़ाया। इस मौके पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ गोरखनाथ पटेल, शाहगंज ब्लॉक के खंड शिक्षा अधिकारी राजीव यादव, मुख्यालय के खंड शिक्षा अधिकारी जय कुमार यादव, संजय यादव, विजय कुमार शर्मा, डॉ चंद्रजीत मौर्य, संजय चौधरी, जिला प्रोबेशन अधिकारी समेत भारी संख्या में शिक्षा विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
Nice