नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म पुलिस ने एक के विरुद्ध बलात्कार सहित कई धाराओं में किया मुकदमा दर्ज
संकल्प सवेरा मुंगराबादशाहपुर । स्थानीय थाना क्षेत्र के एक गांव में रबिवार की शाम साढ़े 7 बजे उसी गांव का एक लगभग 16 वर्षीय लड़केने 17 वर्षीय नाबालिग लड़की को चरी के खेत मे लेजाकर दुष्कर्म किया लड़की के शोर मचाने पर जब तक गांव वाले आते तब तक वह भाग निकला इस संबंध में पीड़िता के पिता ने मुंगराबादशाहपुर पुलिस को दी गयी तहरीर में बताया मेरी बेटी को शाम को जबरन गांव का ही एक लड़का 100 दूर चरी के खेत मे लेजाकर दुष्कर्म किया जब मेरी बेटी शोर मचाई
तो गांव के लोग उधर से जा रहे थे जब लोग वहां पहुचे तब तक वह फरार हो गया मेरी बेटी किसी तरह रोटी विलखती घर आकर आपबीती बताई यस ओ संतोष कुमार शुक्ल ने बनवीर पुर निवासी गोरेलाल पुत्र प्यारेलाल के विरुद्ध धारा 376 आई पी सी ,3/ 2 ,5s c , s t act व 3/ 4 पास्को एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर आरोपी की तलाश की जा रही है












