एसबीएस इंटर कालेज में फहराया तिरंगा
संकल्प सवेरा जौनपुर। स्वतंत्रता दिवस पर लखउआं स्थित एसबीएस इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य आनंद कुमार सिंह ने विद्यालय परिसर में झंडा फहराया। विद्यालय परिवार के लोगों तथा शिक्षकों ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर स्वतंत्रता के लिए जान गंवाने वाले वीर सपूतों को याद किया और हर हाल में देश की एकता और अखंडता को बनाए रखने का संकल्प लिया।
विद्यालय की शिक्षक नेहा सिंह ने कहा, गुलामी का एहसास कर मन सिहर जाता है और ऐसी व्यवस्था के खिलाफ बगावत कर जान गंवाने वाले शहीदों के हम आजीवन ऋणी रहेंगे। विद्यालय परिवार ने स्वतंत्रता दिवस पर कोविड-19 प्रोटोकॉल का खास ख्याल रखा और भीड़ से बचने की कोशिश की। कार्यक्रम में देवेश कुमार पांडेय, सौरभ कुमार सिंह, अनेश मिश्रा, समर यादव, प्रीति सिंह, स्वीटी पांडेय आदि शिक्षक मौजूद रहे।












