स्वतंत्रता दिवस पर मीरगंज थानाध्यक्ष को एसपी ने दिया प्रशस्ति पत्र
संकल्प सवेरा,मीरगंज(जौनपुर) स्वतंत्रता दिवस समारोह में थानाध्यक्ष मीरगंज राणा प्रताप यादव सम्मानित किए गए हैं उन्हें पुलिस अधीक्षक ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया है उनके सम्मानित होने पर मीरगंज के पुलिसकर्मियों में खुशी हैं बता दें एक दिन पहले ही मीरगंज पुलिस ने मुठभेड़ में एक बदमाश को गिरफ्तार किया था उसके ऊपर 28 अपराधिक मुकदमे थे स्वतंत्रता दिवस पर पुलिस लाइन जौनपुर में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था
जिसमें पुलिस अधीक्षक अजय कुमार साहनी ने थानाध्यक्ष मीरगंज राणा प्रताप यादव को उनके द्वारा कानून व्यवस्था स्थापित करने में सराहनीय कार्य करने पर प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया उनके प्रशस्ति पत्र मिलने पर मीरगंज के पुलिसकर्मियों में खुशी देखी जा रही है।
बताया जा रहा है कि एक दिन पहले ही जरौना गांव के पास शातिर बदमाश को मुठभेड़ में गिरफ्तार करने के बाद उन्हें यह पुरस्कार दिया गया है जिसकी घोषणा पुलिस अधीक्षक ग्रामीण त्रिभुवन सिंह ने भी की थी। थानाध्यक्ष मीरगंज राणा प्रताप यादव ने बताया कि पुलिस अधीक्षक महोदय के हाथों प्रशस्ति पत्र मिलने के बाद उन्हें खुशी है आगे और बेहतर कार्य करने के लिए प्रेरणा मिलेगी।












