समाजवादी कार्यकर्ताओं ने मनाया खान साहब का जन्मदिन
संकल्प सवेरा, जौनपुर। आजम खान साहब के जन्मदिन के उपलक्ष्य में आज समाजवादी कार्यालय पूर्वांचल विश्वविद्यालय सिद्धीकपुर पर समाजवादी कार्यकर्ताओं ने जोश एवं उत्साह के साथ आजम खान साहब का 73वॉ जन्मदिन मनाया.
इस अवसर पर आजम खान साहब को जन्मदिन की बधाई देते हुए *तिलकधारी महाविद्यालय के छात्रसंघ उपाध्यक्ष कौशल यादव ने कहा कि*-समाजवाद के स्तम्भ एवं संघर्षो के मशाल आजम खान का आज 73वॉ जन्मदिन है और पूरे प्रदेश में समाजवादी पार्टी के हर एक कार्यकर्तायों के द्वारा जोश एवं उत्साह के साथ केक काटकर मनाया गया.
आगे कहा की आजम खान का सपना था कि प्रदेश शिक्षा के क्षेत्र में पूरे भारत में अपना प्रतिनिधित्व करें उसी सपने को साकार करने के लिए उन्होंने रामपुर में विश्वविद्यालय को स्थापित किया.लेकिन प्रदेश में भाजपा की तानाशाही सरकार क उनकी लोकप्रियता को धूमिल करने के लिए और विश्वविद्यालय को बंद करने के लिए तरह तरह के हथकंडे अपना रही है लेकिन आजम खान साहब इससे डरने वाले नही है आज पूरी समाजवादी पार्टी साथ खड़ी है और 2022 में भाजपा को सत्ता से दूर करने के लिए तैयार है.
अवसर पर तिलकधारी महाविद्यालय के छात्र नेता अवनीश यादव लोहिया वाहिनी के ब्लॉक अध्यक्ष धर्मेंद्र यादव एमडी शिराज लोहिया वाहिनी के पूर्व विधानसभा अध्यक्ष रमेश मौर्य क्रांतिकारी नेता रवि यादव मुलायम यादव अवनीश सूरज छात्रनेता जितेंद्र यादव सहित सैकड़ों समाजवादी कार्यकर्ता उपस्थित रहे.












