संकल्प सवेरा जौनपुर जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में सायंकाल कलेक्ट्रेट सभागार में आगामी त्योहारों को शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए बैठक संपन्न की गई। बैठक में जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने कहा कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए संचालित टीकाकरण अभियान व निर्धारित प्रोटोकाल के अनुपालन के फलस्वरूप कोरोना संक्रमण संबंधी मामलों में निरंतर कमी हो रही है, फिर भी कोरोना से बचाव के लिए सावधानी बरतनी आवश्यक है। मोहर्रम का आयोजन सरकार द्वारा दिए गए दिशा-निर्देशों के अनुरूप ही होगा।
कोरोना संक्रमण के संभावित खतरे को देखते हुए शासन कि गाइडलाइन का पालन करते हुए किसी भी प्रकार के जुलूस का आयोजन प्रतिबंधित रहेगा। बैठक में कहा गया कि जनपद के चिन्हित स्थलों पर साफ-सफाई की व्यवस्था के संबंध में सुझाव दिए गए और कहा गया कि स्वतंत्रता दिवस के अवसर के पूर्व नगरो/शहरों को स्वच्छ एवं सुन्दर बनाये जाने के लिए सड़को, गलियों, बाजारों, चौराहों व सार्वजनिक स्थानों,
शहीद स्मारक, शहीद स्तभों तथा महापुरुषों के प्रतिमाओं की साफ-सफाई, धुलाई करा ली जाए, चुने का छिड़काव कर लिया जाय, जिससे गंदगी न फैले, कूड़े का निस्तारण सही जगह पर किया जाय।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक अजय कुमार साहनी, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व रामप्रकाश, अपर पुलिस अधीक्षक डॉ संजय कुमार, नगर मजिस्ट्रेट अनिल अग्निहोत्री सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।