2022 का चुनाव संग्राम नहीं महासंग्राम होने जा रहा है:स्वामी भानु प्रताप
संकल्प सवेरा जौनपुर । समाजवादी पार्टी में आस्था रखते हुए भाजपा बसपा सुहेलदेव कि हजारों पदाधिकारीयो ने मुख्य अतिथि प्रभारी स्वामी भानु प्रताप व जिला अध्यक्ष लाल बहादुर यादव के समक्ष दीपचंद राम के नेतृत्व में हजारों की तादाद मे विभिन्न दलों के पदाधिकारीयों समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण किया वहीं मुख्य अतिथि स्वामी भानु प्रताप ने कहा आज जिस तरह भाजपा सरकार ढोंग रचकर सरकार बनाया है वह जनता जान गई है योगी आदित्यनाथ का पाखंड से जनता ऊंब गयीं है धर्म के नाम पर लोगों ठगा है आज जनता विकास पूरुष अखिलेश यादव को याद कर रही हैं 2022 का चुनाव संग्राम नहीं महासंग्राम होने जा रहा है अब आपको तै करना है एक तरफ ढोंगी सरकार है दूसरी तरफ विकास की सरकार रही हैं अब अपनी भूल सुधारने का इसे बढिय़ा औसर अब नहीं आयेगा इस झूठी सरकार को उखाड़ फेंकने का अवसर मिला है
आपके एक एक वोटों से इस प्रदेश की खुशहाली वापस लौट आयेगी और बाबा भीमराव अंबेडकर के सपने साकार होगें जिलाध्यक्ष लालबहादुर यादव ने कहा आज जिन भी साथियों ने समाजवादी पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के नितियों में आस्था जताकर सदस्यता ग्रहण किया है उनके सम्मान से सभी समाजवादी पार्टी हमेशा साथ खडीं रहेगी आज समाज हर वर्ग भाजपा सरकार से परेशान हैं अब सब सिर्फ़ अखिलेश यादव को आशा भरी निगाह से देख रही हैं उन सभी साथियों का मै आभार व्यक्त करता हूँ जिनके नेतृत्व में सैकड़ों सैकड़ों की तादात में आज जो लोग सपा की सदस्यता ग्रहण किया आए उसमें प्रमुख रूप से रंगीले प्रधान जिलेदार प्रधान अविनाश प्रधान रोहित प्रधान लालता निषाद बाले यादव,शिवधारी यादव, चंन्दमणी प्रधान, चन्दू राजभर, बेचन राजभर, नंदलाल प्रधान मृतुन्जय प्रधान हरीश चंद्र प्रधान नंदलाल प्रधान साहब लाल प्रधान संजय प्रधान हवलदार चौधरी कन्हैया कनौजिया बबलू बनवासी गुड्डू प्रधान, हिरालाल मुन्नी लाल यादव
इन लोगों साथ आये सभी साथियों का समाजवादी पार्टी में स्वागत है कार्यक्रम में मुख्य रूप से डां जितेंद्र यादव महासचिव हिसामुद्दीन शाह,उपाध्यक्ष श्याम बहादुर पाल,प्रवक्ता राहुल त्रिपाठी, शकील अहमद,नीरज पहलवान,पूनम मौर्या, मेवालाल गौतम, नेहाल, लाल मोहम्मद रायनी,आरीफ हबीब, रजनीश मिश्रा राकेश यादव अनील यादव, राजा समाजवादी, पप्पू मौर्या,शेखू खाँ कमालुद्दीन अंसारी,माला शुक्ला रविंद्र कुमार, हरिचंद प्रभाकर विजय दत्त मौर्या आदि लोग उपस्थित रहे