संकल्प सवेरा जौनपुर उपायुक्त उद्योग, जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केन्द्र ने अवगत कराया है कि वर्ष 2021-22 में अनुसूचित जाति/जनजाति सबप्लान योजना के अन्तर्गत जिन अभ्यर्थियों द्वारा आवेदन-पत्र आन-लाइन किया गया है। उन अभ्यर्थियों का साक्षात्कार 13 अगस्त 2021 को समय पूर्वान्ह 11.00 बजे से जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केन्द्र, जौनपुर में किया जायेगा।
उन्होंने आन-लाइन करने वाले अभ्यर्थियों को निर्देशित किया जाता है कि उक्त तिथि साक्षात्कार में ससमय उपस्थित होना सुनिश्चित करें।