स्वामी भानू प्रताप ने दिया 2022 में जीत का मूल मंत्र :लाल बहादुर यादव
सेक्टर व बूथ समीक्षा एवं मतदाता सूची अवलोकन किया गया
संकल्प सवेरा नौपेड़वां, जौनपुर। क्षेत्र में आज दिन बुधवार को ग्राम पंचायत सूंगुलपुर बाबूपुर इंटर कालेज पर समाजवादी पार्टी की सेक्टर व बूथ समीक्षा बैठक की गई। । जिसका संचालन कर रहे रामयश यादव व जिला अध्यक्ष लाल बहादुर यादव कर रहे थे।जिसमे जिले व प्रदेश के अधिकारी मवजूद रहे।जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में मौवजूद रहे।स्वामी भानू प्रताप । विशिष्ट अतिथि के रूप में (मल्हनी विधायक) लकी यादव जी उपस्थित रहे।
संचालन करता रामयश यादव
(जिला अध्यक्ष) लाल बहादुर यादव जिसमे सभी बूथ अध्यक्षों को अपने बूथ स्तर पर कार्य करने को कहा गया,साथ ही सभी से कोरोना वैक्सीन लगवाने को कहा गया।साथ ही मतदाता सूची में नाम बढ़वाने को भी कहा गया मल्हनी विधानसभा में प्रत्येक व्यक्ति जो वोट की प्रक्रिया के अनुरूप हो उसका वोट मतदाता सूची में दर्ज करवाए आपके पूरे विधानसभा में 554 बूथ है प्रत्येक बूथ पर 5 वोट बढ़वाने का लक्ष्य दिया गया।साथ ही कहा कि अबकी बार 2022 में बंपर जीत का मूल मंत्र स्वामी भानू प्रताप ने दिया।साथ ही स्वामी जी ने कहा अगर आप अपना बूथ नहीं जितवा पाते तो आपको नेता कहलाने का कोई अधिकार नहीं इस लिए सभी बूथ स्तर,सेक्टर व ब्लॉक स्तर पर अपनी पार्टी को मजबूत बनाने का कार्य करे।
साथ ही विधायक लकी यादव एक नेता नहीं बेटा है।आपके नेता नहीं हमेशा कार्यकर्ता की तरह कार्य करते है।इसलिए मै यही आवाहन करता हूं कि आप 2022 में लकी यादव विधायक को पुनः विधानसभा चुनाव जीतकर भेजे।साथ ही स्वामी जी ने सीएम योगी जी को पाखंडी बताया और भाजपा सरकार की चुटकी ली। और कहा कि जो सीएम कर रहे है वो राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जी के द्वारा कार्य किया गया बस पाखंडी सीएम ने फीता काट रहे हैं।साथ ही कहा कि जिस तरफ नवजवानों का काफिला चलता है उधर जमाना चलता है।
साथ ही कहा अगर झूठ का साथ दोगे झूठे कहलाओगे जिसका प्रमाण कोरोना काल को बताया।साथ ही वर्तमान सरकार को हिन्दू मुस्लिम के नाम से बाटने वाली सरकार को 2022 में जुमले बाज सरकार को उखाड़ फेंकना है।साथ ही कहा बूथ स्तर पर अगर वोट नहीं बढ़वाए तो आप सब अपने मां से गद्दारी करोगे इसलिए आप सभी ये संकल्प लेकर जाए की 2022 में हरहाल में समाजवादी सरकार बनानी है।
जिसमे उपस्थित रहे लकी यादव विधायक मल्हनी अध्यक्षता कर रहे माननीय लालबहादुर यादव(जिलाध्यक्ष)
संबोधन/एवं उपस्थित रहे
स्वामी भानुप्रताप, विधायक लकी यादव, महासचिव हिसामुद्दीन शाह,जिला उपाध्यक्ष श्यामबहादुर पाल, रामधारी पाल,माला शुक्ला, यशवंता यादव,जितेंद्र यादव,आर.बी.यादव,अखिलेश यादव जी, निजामुद्दीन, दिवाकर,महावीर राजेश साथ में भारी संख्या में सेक्टर व बूथ प्रभारी उपस्थित रहे।