पूविवि में रात में बदल दी गई ऑब्जर्वर की सूची
परीक्षा केंद्रों पर रहा अफरा -तफरी का माहौल
अनुदानित कालेज के शिक्षक का नाम काटकर वित्त विहीन को बनाया गया ऑब्जर्वर
संकल्प सवेरा, जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय से संबद्ध महाविद्यालय के शिक्षकों ने बीएड प्रवेश परीक्षा में बनी आब्जर्वर सूची में हेराफेरी का आरोप लगाते हुए एक जाति विशेष के लोगों को लाभ पहुंचाने की शिकायत किया है।
पूर्वांचल विश्वविद्यालय ने बीएड प्रवेश परीक्षा के लिए सरकारी एवं अनुदानित 67 कालेजों को परीक्षा केंद्र बनाया था जहां पर 67 आब्जर्वर भी नियुक्त किए गए थे। जिन शिक्षकों का नाम अब आब्जर्वर सूची में था वह लोग विश्वविद्यालय पत्र लेने के लिए पहुंचे तो पता चला कि दफ्तर के लोग जिला मुख्यालय गए हुए हैं देर शाम तक शिक्षकों ने अपने पत्र के लिए इंतजार विश्वविद्यालय में किया लेकिन उन्हें उपलब्ध नहीं कराया गया।
बल्कि रातोंरात सूची को बदल दिया जिस वजह से दूसरे दिन परीक्षा केंद्रों पर अफरा-तफरी का माहौल रहा।कुछ परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा शुरू होने के काफी देर तक ऑब्जर्वर नहीं पहुंचे थे।दर्जनों शिक्षकों ने विश्वविद्यालय प्रशासन से शिकायत कर एक जाति विशेष के शिक्षकों के नाम काटे जाने का आरोप लगाया है।
कहा अनुदानित महाविद्यालय के शिक्षक डॉ. यदुवंश कुमार,आर एसकेडीपीजी कॉलेज,जौनपुर एवं डॉ कर्मचंद यादव सल्तनत बहादुर पी जी कॉलेज जौनपुर का नाम काटकर अंतिम समय में वित्त विहीन शिक्षक को ऑब्जर्वर बनाया गया है।डॉ. वेद प्रकाश चौबे जिनको पत्र आरएन इंटर कॉलेज कचगांव का मिला था, जब उन्होंने परीक्षा शुरू करा दिया तब बताया गया की आपकी ड्यूटी बीएनबी इंटर कालेज मड़ियाहूं लगी है।
इसी तरह डॉ. मार्कण्डेय सिंह जिनको पत्र बीएनबी इंटर कालेज मड़ियाहूं का मिला था, उन्हे बताया गया की आपकी ड्यूटी मड़ियाहूं पी जी कोलेज लगी है।डॉ. योगेंद्र सिंह को पत्र सल्तनत बहादुर पी जी कॉलेज बदलापुर जौनपुर का मिला था। जब उन्होंने परीक्षा शुरू करा दी तो दो ऑब्जर्वर वहां पहुंचे और कहे की मेरी ड्यूटी यहां लगी है।
डॉ.मनोज मिश्र की ड्यूटी पूर्व सूची में मोहम्मद हसन इंटर कालेज में लगी थी। बाद में इनकी ड्यूटी भी टीडी कॉलेज में लगा दी गई।पूर्वांचल विश्वविद्यालय द्वारा रातो रात सूची में परिवर्तन स्ववित्तपोषित एवं एक जाति विशेष के शिक्षकों को ऑब्जर्वर सूची में शामिल करना चर्चा का विषय बना हुआ है।