नकल विहीन परीक्षा कराने के लिए उठाए सख्त कदम, डीएम
तिलकधारी महाविद्यालय में निरीक्षण कर खुद चेक किया परीक्षा की व्यवस्था
संकल्प सवेरा जौनपुर। माध्यमिक शिक्षा चयन बोर्ड प्रयागराज, उत्तर प्रदेश द्वारा आयोजित वर्ष 2021 का प्रशिक्षित स्नातक चयन बोर्ड की 07 एवं 08 अगस्त 2021 को जिले में होने वाली परीक्षा की पूर्व तैयारियों का जायजा जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा व माध्यमिक शिक्षा चयन बोर्ड के सदस्य डॉ हरेंद्र राय द्वारा शुक्रवार को लिया गया।
इसके पहले उक्त सभी अधिकारियों ने शहर के
तिलकधारी स्नातकोत्तर महाविद्यालय के सभी केंद्रों की व्यवस्था को भी खुद परखा।
निरीक्षण के दौरान बोर्ड के सदस्य द्वारा निर्देशित किया गया कि परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा नकलविहीन व पारदर्शीपूर्ण संपन्न कराया जाए।परीक्षार्थियों के पास इलेक्ट्रॉनिक गैजेट या अन्य सामग्री न रहे।
जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा द्वारा कहा गया कि कोविड-19 के प्रोटोकॉल का पालन करते हुए परीक्षा को निष्पक्षतापूर्वक,पारदर्शी ढंग से संपन्न कराया जाए। टी0डी0 कॉलेज के प्राचार्य डॉ0 समर बहादुर सिंह द्वारा बताया गया कि परीक्षा को नकलविहीन व निष्पक्षपूर्ण तरीके से संपन्न कराने की सभी तैयारियां सुनिश्चित कर ली गई है और सभी परीक्षा केंद्रों के प्रत्येक कक्ष में सामाजिक दूरी, मास्क व सैनिटाइजर का प्रयोग किया जाएगा।
इस अवसर पर अपर जिला अधिकारी वित्त एवं राजस्व राम प्रकाश , जिला सूचना अधिकारी मनोकामना राय, जिला विद्यालय निरीक्षक राजकुमार पंडित, डॉ0 विजय तथा महाविद्यालय के अन्य कर्मचारीगण उपस्थित थे