शिल्पकार सम्मान समारोह आयोजित
अल्ट्राटेक सीमेंट एवं अखिल बिल्डिंग मैटेरियल के संयुक्त तत्वावधान में आयोजन
संकल्प सवेरा शाहगंज /जौनपुर बिड़ला ग्रुप की सीमेंट कम्पनी अल्ट्राटेक द्वारा शिल्पकार सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। आयोजन में कम्पनी व फर्म द्वारा दर्जनों शिल्पकारों को उपहार दे सम्मानित किया गया।
कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत सुरिस गांव स्थित अखिल बिल्डिंग मैटेरियल के तत्वावधान में शिल्पकारों का सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। अल्ट्राटेक सीमेंट कम्पनी के अधिकारियों द्वारा आयोजित कार्यक्रम में क्षेत्र के दर्जनों राजगीर मौजूद रहे। इस दौरान कम्पनी के अधिकारी दानिश खान ने कहा कि अल्ट्राटेक शिल्पकार संगम में आये शिल्पकारों को आमंत्रित कर हमें बेहद खुशी हो रही है।
इस दौरान दानिश खान ने सभी को सीमेंट की उपयोगिता व कितने मात्रा में सीमेंट को पानी की आवश्यकता होती है इसकी जानकारी दी। वहीं दिवालो पर सीलन न लगे इसके लिए कम्पनी के द्वारा तैयार केमिकल का प्रयोग करने की सलाह दी। वहीं अखिल बिल्डिंग मैटेरियल के प्रोपराइटर अखिलेश अग्रहरि ने सभी शिल्पकारों व कम्पनी के लोगों का आभार व्यक्त किया।
इस दौरान शिवराज यादव मोहम्मद शाहिद रेवती रमन पांडे शिवेंद्र तिवारी आजाद यादव समेत तमाम शिल्पकार मौजूद रहे।