संकल्प सवेरा जौनपुर तिलकधारी स्नातकोत्तर महाविद्यालय , जौनपुर के अंग्रेजी विषय के स्नातकोत्तर अंतिम वर्ष के संस्थागत व व्यक्तिगत छात्रों को सूचित किया जाता है कि उनकी मौखिक परीक्षा दिनांक 9 अगस्त 2021 को पूर्वाह्न 10:30 बजे प्रारंभ होगी । सभी छात्र इस बात का विशेष रूप कि विश्वविद्यालय प्रशासन के दिशानिर्देशों के अनुपालन में उक्त परीक्षा पूरी तरह से आन लाइन माध्यम से संचालित की जायेगी ।
इस कार्य हेतु गूगल मीट ऐप का प्रयोग किया जायेगा । सभी छात्र समय से पहले ही इस ऐप को अपने ऐन्ड्रवायड मोबाइल फोन या लैपटाप पर इंसटाल कर लेंगे । परीक्षा से संबंधित आवश्यक विवरणों , यथा लिंक , स्लाट , आदि के लिये छात्र मौखिक परीक्षा हेतु अंग्रेजी विभाग द्वारा तैयार किये गये वाट्सऐप ग्रूप को समय – समय पर देखते रहें ।
जरूरी सूचनायें महाविद्यालय की वेबसाइट www.tdcollege.org पर भी देखी जा सकती हैं । यह जानकारी मीडिया एवं प्रकाशन समिति के सदस्य कुँवर शेखर गुप्ता ने दी।