आयुष्मान में कार्य न करने के कारण जौनपुर में 21 जनसेवा केंद्र बंद हुए
संकल्प सवेरा जौनपुर भारत सरकार के महत्वकांछि योजना आयुष्मान भारत योजना में गोल्डन कार्ड बनाने हेतु विशेष कैम्प का आयोजन 26 जुलाई से 9 अगस्त तक किया जा रहा है जिसे कॉमन सर्विस सेंटर के द्वारा इस कार्य को किया जा रहा है.
आयुष्मान पखवाड़ा विशेष कैम्प में सहयोग न करने के कारण जिले 21 VLE की CSC id बंद कर दिया गया, कॉमन सर्विस सेंटर के जिला प्रबंधक प्रेम नारायण सिंह ने बताया कि जिले में विशेष आयुष्मान कैम्प का आयोजन किया जा रहा है जिसमे जिले के कुछ VLE के द्वारा सहयोग नही किया जा रहा है
जिसके कारण जिले में आयुष्मान कैम्प में गोल्डन कार्ड बनने में बाधा आ रहा है. जिसके कारण जिले के कुल कुल 21 सेंटर को बंद किया गया , प्रेम नारायण सिंह ने बताया कि आयुष्मान कार्ड योजना में सहयोग न करने वाले VLE की id आगे भी बंद किया जाएगा।