भारतीय महिला टीम ने करो या मरो मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को 4-3 से हरा दिया है. मुक्केबाज अमित पंघाल और तीरंदाज अतनु दास का ओलंपिक में सफर समाप्त. कमलप्रीत कौर ने डिस्कस थ्रो में जगाई पदक की उम्मीद. पीवी सिंधु खेलेंगी महिला सिंगल्स का सेमीफाइनल
भारतीय महिला टीम ने करो या मरो मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को 4-3 से हरा दिया है. भारत की तरफ वंदना कटारिया ने तीन और नेहा गोयल ने एक गोल दागा. वंदना कटारिया पहली भारतीय महिला खिलाड़ी बन गई हैं जिन्होंने ओलंपिक के किसी मैच में हैट्रिक जमाया हो. भारतीय हॉकी टीम के अगले दौर में जाने की उम्मीदें अभी भी बची हुई है. ब्रिटेन अगर आयरलैंड को आज हरा देता है तो भारत क्वार्टर फाइनल में पहुंच जाएगा.












