चंद घंटों के भीतर मंदिर की ज़मीन पर अवैध कब्जे को कराया ज़मीदोज़
संकल्प सवेरा, जौनपुर। हिन्दु युवा वाहिनी जौनपुर संगठन जिलाध्यक्ष डा.अनिल दूबे को जौनपुर नगर के हुसेनाबाद, खरका स्थित अति प्राचीन शिव मंदिर-पक्का पोखरा के महंथ अवधेश चंद्र भारद्वाज द्वारा फ़ोन के माध्यम से सूचना दिया गया कि मंदिर की ज़मीन पर गुड्डू सेठ व सुरेश सेठ (महालक्ष्मी ज्वेलर्स) द्वारा दलबल के साथ ज़बरन बाउंड्री बना कर व गेट लगाकर अवैध रूप से कब्ज़ा कर लिया गया है,
कब्ज़े की सूचना उनके द्वारा लाइन बाजार थाने को भी दी गयी थी,थाने के हल्के हस्तक्षेप के बाद पुनः सेठजनों द्वारा निर्माण कराया गया है।
महंथ द्वारा प्राप्त सूचना को गंभीरता से लेते हुए संगठन का एक प्रतिनिधि मण्डल जिसमें जिला संयोजक त्र्यम्बकेश्वरनाथ सिंह,जिलाध्यक्ष डा. अनिल दूबे, जिला महामंत्री दीपक सिंह,सिद्धार्थ मिश्रा ने जिलाधिकारी महोदय को दोपहर 12 बजे के करीब उक्त कब्ज़े की लिखित सूचना देकर तत्काल अवैध निर्माण को ध्वस्त किये जाने की मांग किया गया।
संगठन की लिखित शिकायत पर त्वरित कार्यवाही करते हुए जिलाधिकारी महोदय द्वारा राजस्व टीम को मामले की जांच कर आवश्यक कार्यवाही का निर्देश दिया गया
जांच में अवैध कब्ज़ा पाए जाने की स्थिति में शिकायत के महज़ 4 घंटे के भीतर राजस्व टीम द्वारा सेठ बंधुओं को भविष्य में पुनः निर्माण ना करने की चेतावनी देते हुए अवैध निर्माण को ध्वस्त करा दिया गया।












