सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर स्थानीय अपना दल एस की विधायक डा. लीना तिवारी ने नवनिर्मित आक्सीजन प्लांट का किया उदघाटन
संकल्प सवेरा मड़ियाहूँ स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर गुरुवार को क्षेत्रीय अपना दल एस की विधायक डा. लीना तिवारी ने नवनिर्मित ऑक्सीजन प्लांट का फीता काटकर उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि जब कोरोना वायरस दूसरी लहर में हमने लोगों के प्राण निकलते देखा तो हमारे आंखों से आंसू रूक ही नहीं रहे थे।
उसी समय मैंने संकल्प किया था कि जो प्राण हमारे जनता की निकल रही है उसके लिए संजीवनी बूटी लाने का मैं काम करूंगी। मैंने यह काम यशस्वी मुख्यमंत्री और बहन अनुप्रिया पटेल के दिशा निर्देशन में मड़ियाहूँ के जनता के लिए कर दिखाया । मैंने अपने निधि से 25 लाख की लागत से 50 लीटर प्रति मिनट क्षमता वाले आक्सीजन प्लांट का नींव डलवा कर शुभारंभ करवाया। आज यह प्लांट बनकर पूरी तरह तैय्यार है।
आशा है विधानसभा के हर व्यक्ति का प्राण बचाने में कारगर साबित होगा। इस आक्सीजन प्लांट से एक घंटे में पांच जम्बों सिलेंडर भरने की क्षमता है। यह प्लांट मड़ियाहूँ की जनता के साथ-साथ दूसरे क्षेत्रों की जनता के लिए भी जरूरत पड़ने पर कारगर सिद्ध होगा। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ लक्ष्मी सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि जनपद में 17 अक्सीजन प्लांट पर काम चल रहा था
जिसमें से 13 पूरी तरह बनकर तैयार हो गए हैं शेष चार जो बचे हैं वह जल्द ही पूरे कर लिए जाएंगे इन ऑक्सीजन प्लांटो से पूरे जनपद में ऑक्सीजन की किसी भी तरह से कमी नहीं होने पाएगी।

उदघाटन कार्यक्रम को पूर्व विधायक डॉ लीना तिवारी एवं सीएमओ डॉ. जी एस वी लक्ष्मी सिंह ने संयुक्त रूप से फीता काटकर और ऑक्सीजन प्लांट का बटन दबाकर शुरुआत किया। इस मौके पर डॉ राजेश पांडे, डॉ, अजय सिंह, ब्रह्म देव तिवारी, जहांगीर आलम, डा शाहिद, अनिल निगम,
अपना दल जिलाध्यक्ष लाल बहादुर पटेल, कांति राय नायडू, मनोज चौरसिया, अरुण मिश्रा राज कृष्ण शर्मा मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक एम. एस. यादव एवं संचालन डा. वकार अहमद ने किया।












