दबंग बदमाशों ने युवक को मारी गोली, हालत गंभीर
संकल्प सवेरा शाहगंज /, जौनपुर कोतवाली क्षेत्र अन्तर्गत बीबीगंज चौकी क्षेत्र के अरगूपुर कलां गांव निवासी युवक को बीबीगंज बाजार से घर लौटते समय रामपुर मोड़ के समीप पुरानी रंजिश को लेकर दबंग बदमाशों ने गोली मारकर घायल कर दिया। गोली की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया।
बीबीगंज चौकी क्षेत्र के अरगूपुर कला गांव निवासी 24 वर्षीयअजय अग्रहरि पुत्र प्रेमचंद अग्रहरि स्थानीय बीबीगंज बाजार में चाट की दुकान चलाता है। बुधवार की शाम दुकान बंद कर घर लौटते समय रामपुर मोड़ के पास घात लगाकर बैठे बदमाशों ने पुरानी रंजिश को लेकर गोली मार दी और मौके से फरार हो गए ।गोली की आवाज सुनकर पहुंचे ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी।
परिजनों ने आनन-फानन में इलाज हेतु चिकित्सालय लाये ।जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया है।कोतवाली पुलिस घटना की जांच में जुटी हुई है।