विद्यार्थियों को कोरोना टीकाकरण के लिए प्रेरित करें : प्रो निर्मला एस मौर्य
संकल्प सवेरा,जौनपुर| वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के कुलपति सभागार में मंगलवार को राजभवन के निर्देश पर शत- प्रतिशत कोरोना के टीकाकरण के लिए कुलपति प्रो. निर्मला एस मौर्य की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई |
कुलपति प्रो. निर्मला एस मौर्य ने शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि सभी शिक्षक विद्यार्थियों का कोरोना का टीकाकरण करवाएं. हम सबका नैतिक दायित्व है कि विश्वविद्यालय में अध्ययनरत सभी छात्र- छात्राओं का टीकाकरण हो जाएँ.
उन्होंने कहा कि शिक्षक व्यक्तिगत रूप से विद्यार्थियों को प्रेरित करे कि वह अपने परिवार के सदस्यों का भी टीकाकरण करा लें. कोरोना संक्रमण से सुरक्षित रहने के लिए टीकाकरण लाभकारी है|
उन्होंने कहा कि कोविड पोर्टल पर तकनीकी ज्ञान के अभाव में बहुत से लोग पंजीकरण नहीं करा पाते ऐसे में शिक्षक, कर्मचारी और विद्यार्थीं उनकी मदद करें और टीकाकरण के सम्बन्ध में सही जानकारी दें|
इसी क्रम में कुलसचिव महेंद्र कुमार ने कहा कि विश्वविद्यालय परिवार के सभी सदस्य सुरक्षित रहें इसके लिए टीकाकरण जरूरी है| बैठक का संचालन कुलपति के विशेष कार्याधिकारी डॉ के एस तोमर ने किया |
इस अवसर पर प्रो अजय द्विवेदी, प्रो राम नारायण, प्रो अविनाश,प्रो मानस पाण्डेय, प्रो अशोक कुमार श्रीवास्तव, प्रो देव राज, डॉ राज कुमार, डॉ संतोष कुमार, डॉ संजीव गंगवार,
डॉ प्रमोद यादव, डॉ श्याम कन्हैया सिंह, डॉ मंगल यादव समेत तमाम लोग उपस्थित रहे|