तालाब में उतराया मिला अधेड़ का शव
घर से निकलने से पहले डायरी में लिखा था बेटे का मोबाइल नंबर
पुलिस डूबने से मौत होने की आशंका जता रही है।संकल्प सवेरा,सिकरारा: जौनपुर-प्रयागराज मार्ग पर स्थित समाधगंज बाजार स्थित तालाब में मंगलवार को एक युवक का उतराया मिला। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मृतक की पहचान मछलीशहर के कोतवाली वार्ड निवासी सिबली पुत्र रज्जक (50) के रूप में हुई है। घटना की जानकारी मिलने पर सिबली के घर कोहराम मच गया।
मौके पर पहुंचे मृतक के परिजनों ने बताया कि सिबली सोमवार सुबह नौ बजे घर से निकला था। निकलने से पहले उसने अपनी डायरी में अपने पुत्र का मोबाइल नंबर नोट किया था।
देर रात तक घर नहीं लौटा। घर वालों को लगा कि किसी रिश्तेदार के घर चले गए होंगे। मंगलवार सुबह शव मिलने की सूचना से हड़कंप मच गया।
मंगलवार सुबह तालाब की ओर लोगों ने शव देखा तो पुलिस को सूचना दी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार युवक के चेहरे पर पर चोट का निशान था।
वहीं, पुलिस डूबने से मौत होने की आशंका जता रही है। इस संबंध में थानाध्यक्ष सिकरारा सैय्यद मुंतजर हुसैन ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्यवाही होगी।
मृतक के दो बेटे राशिद (22) रोशन(20) तथा बेटी शब्बो (25), इशरत(18) जीनत(16) है। अभी सिर्फ बड़ी बेटी शब्बो की ही शादी हुई हैं। मेहनत मजदूरी कर किसी तरह से परिवार का भरण पोषण करने वाले सिबली की मौत से घर में कोहराम मचा है।












