प्रणवम् स्कूल में मनाया गया डॉ ए पी जे अब्दुल कलाम की पुण्यतिथि
संकल्प सवेरा सुजानगंज राजनीति की पाठशाला के पूर्वी उत्तर प्रदेश अध्यक्ष एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डॉक्टर प्रमोद के सिंह ने कहा देश के ग्यारहवें राष्ट्रपति डॉक्टर APJ अब्दुल कलाम की आज पुण्यतिथि है । जिन्हें मिसाइल मैन ऑफ़ इंडिया के नाम से जाना जाता है , उन्हें भारत के सर्वोच्च सम्मान “ भारत रत्न “ से नवाज़ा गया था ।
मिसाइल मैन ऑफ़ इंडिया ने 2002-2007 बीच भारत के ग्यारहवें राष्ट्रपति के रूप में कार्य किया । डॉक्टर APJ अब्दुल कलाम एक महान वैज्ञानिक थे , उनका पूरा नाम अवुल पकिर जनुलाब्दीन अब्दुल कलाम थे । डॉक्टर कलाम का निधन 27 जुलाई 2015 को मेघालय के शिलांग में हुआ था ! डॉक्टर कलाम को देश विदेश के 48 विश्वविद्यालयों से एवं संस्थानों से डॉक्टरेट की उपाधि प्राप्त हुआ था ।

आपको बताते चलें डॉक्टर कलाम 14 मार्च 2012 को जौनपुर ज़िले के सुजानगंज के प्रणवम् स्कूल ऑफ़ चिल्ड्रन आर्ट्स में जौनपुर ज़िले के युवाओं को संबोधित किया था । डॉक्टर कलाम ने स्कूल के प्रधानाचार्य सिल्जा प्रमोद एवं प्रबंधक डॉक्टर प्रमोद के सिंह को क्लासरूम में ले जाकर “ वॉट इज़ नॉलेज “ के विषय में पढ़ाया और कहा हमारे टीचर्स से कहो हमारे बच्चों को इसी तरीक़े से पढ़ाये और देश के एक अच्छे नागरिक बनने के लिए आप उन्हें निरंतर सहयोग करते रहेंगे ।
स्कूल प्रांगण में डॉक्टर कलाम ने आम का पेड़ लगाकर बच्चों को पर्यावरण के प्रति जागरूक रहने तथा पेड़ की रक्षा के लिए बच्चों से प्रतिज्ञा दिलाए ।

प्रणवम् स्कूल के प्रधानाचार्य श्रीमती सिल्जा प्रमोद ने भारत रत्न, मिसाइल मैन, देश के पूर्व राष्ट्रपति डॉ.ए.पी.जे. अब्दुल कलाम जी की पुण्यतिथि पर भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा वो हमारे और हमारे देश के युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत हैं ।
देश की सेवा में समर्पित आपका अतुल्य योगदान, आपकी स्मृति हमें सदैव प्रेरणा देती रहेगी। सुनीता सोनी , पंकज सिंह ,राकेश पाठक ,मनोज उमर , पूर्व प्रधान विपुल सिंह ,चंद्रमणि पटेल , लाल चंद आदि लोग उपस्थित रहे ।
विशेष संवाददाता जय प्रकाश तिवारी












