दक्षिणा काली मंदिर में सावन के पहले सोमवार पर लोगों ने किया दर्शन पूजन
भगवान शिव शंकर ही जल्द ही कोरोना वायरस से देश को मुक्ति दिलाएंगे
संकल्प सवेरा जौनपुर सिटी स्टेशन रेलवे क्रॉसिंग स्थित दक्षिणा काली मंदिर में स्थापित शिवलिंग पर सावन के पहले सोमवार को लोगों ने दर्शन पूजन कर जल चढ़ाया। इस मौके पर मंदिर के प्रधान पुजारी भगवती सिंह वागीश ने लोगों को कोविड-19 नियमों का पालन करने को कहा। भगवान शिव शंकर ही जल्द ही कोरोना वायरस से देश को मुक्ति दिलाएंगे और लोग खुशहाल होंगे।
सावन महीने के पहले सोमवार को केराकत गोमतेश्वर महादेव मन्दिर पर दर्शनार्थियो की लगी जमघट।केराकत।स्थानीय नगर के पच्छिम गोमती नदी के तट पर स्थिति गोमतेश्वर महादेव मन्दिर में सावन मास के पहले सोमवार को भारी संख्या में शिव भक्तों ने दर्शन पूजन व पुष्प चढ़ाया।
शिव भक्त प्रातः काल से ही गोमती नदी में स्नान कर ताँबे के बर्तन में जल व बेल पत्र भर कर नदी से मन्दिर तक बनी हुई सीढ़ी यो से होकर मंदिर में जल चढ़ाया व पूजन किया। केराकत पुलिस व मन्दिर के कार्य करता शान्ति व्यवस्था में सतत प्रयत्नशील रहे।












