श्रावण मास के प्रथम सोमवार पर श्रीगौरी शंकर मंदिर पर श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़
संकल्प सवेरा सुजानगंज( जौनपुर) सुजानगंज क्षेत्र के फरीदाबाद ग्राम सभा में श्री गौरी शंकर मंदिर पर सावन मास के प्रथम सोमवार पर शिव भक्तों ने अल सुबह से ही श्री गौरीशंकर मंदिर पर पहुंचकर भगवान भोलेनाथ जी के शिवलिंग पर जलाभिषेक कर विधि विधान से पूजन किया|
मंदिर परिसर में स्थापित श्री राम जानकी, वीर हनुमान जी के भव्य मंदिर में भी श्रद्धालुओं ने विधि विधान से जल, बेल पत्र, पुष्प ,धूप,आदि से पूजन पाठ कर अपने परिवार के स्वास्थ्य मंगल कामनाओ की प्रार्थना की, मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं के सुविधा के सी,सी, कैमरा लगाया गया है मंदिर समीति के पदाधिकारियों द्वारा मंदिर परिसर की देखभाल व साफ सफाई की व्यवस्था की बराबर निगरानी की जा रही है
श्रावण मास के महत्व को पंडित राम आसरे मिश्र ने बताया कि सावन मास के विशेष दिनो में व्रत रखने से भोलेनाथ जी प्रसन्न होते हैं, और मन वांछित फल प्राप्त होता है, इस महीने में विशेष कर शिव भक्तों द्वारा रुद्राभिषेक, सत्यनारायण कथा शिव कीर्तन,शिव भण्डारा आदि कराए जाते हैं, तब शिव प्रसन्न होकर भक्तों का कल्याण करते हैं श्रद्धालुओं द्वारा दर्शन पूजा पूजन का सिलसिला देर शाम तक चलता रहा |
चाक चौबस सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी कर रहे थानाध्यक्ष मनोज कुमार अपने हमराहियो के साथ मंदिर परिसर के साथ साथ आसपास के जगहो पर बराबर निगरानी करते हुए देखे गये|| महिला पुलिस श्रद्धालु महिलाओं को मंदिर के गर्भ गृह में दर्शन पूजन कराने में सहयोग कर रही थी,
श्रद्धालुओं द्वारा घंट घड़ियाल की ध्वनि से बम बम बोल रहा है काशी, हर महादेव ,के नारों से पूरा क्षेत्र गुंजायमान हो रहा है












