जिलापूर्ति अधिकारी संतोष विक्रम शाही
ग्रहण किया कार्यभार
सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ पात्रों तक पहुचाना होगी प्राथमिकता – डीएसओ
संकल्प सवेरा,जौनपुर । नवागत जिलापूर्ति अधिकारी सन्तोष विक्रम शाही ने कार्यभार ग्रहण कर विभागीय अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ मीटिंग किया । तत्पश्चात कहा कि शासन की प्राथमिकता की सभी जनकल्याणकारी योजनाओं का जनपद में बेहतर ढंग से क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाय ।
राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना , के अंतर्गत जो खाद्यानों का वितरण हो रहा है उसका प्रभावी ढंग से ,बेहतर ढंग से लागू करना और खाद्यान आ सही ढंग से वितरण कराना हमारी प्राथमिकता होगी ।
इसके आलावा विभागीय दृटिकोण से जो दायित्व सौंपे जाएंगे उसका समयबद्ध निस्तारण हमारी प्राथमिकता होगी ।












