सफेदपोश माफियाओं को चिन्हित कर होंगी कड़ी कार्रवाई-आईजी
संकल्प सवेरा,चंदवक, जौनपुर।अपराधियों की गतिविधियों पर पुलिस कड़ी निगरानी कर रही है।विशेष कर सफेद माफियाओं को चिन्हित कर कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है।
आपराधिक गतिविधियों में लिप्त लोगों की संपत्ति जब्त की जाएगी।उक्त बातें वाराणसी जोन के आईजी एस के भगत ने चंदवक थाने का औचक निरीक्षण करने के पश्चात पत्रकारों से वार्ता करते हुए कही।
उन्होंने बताया कि पुलिस को छोटी से छोटी घटनाओं का संज्ञान लेकर प्रभावी कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया गया है।
क्योंकि छोटी घटनाओं की अनदेखी बड़ी घटनाओं को जन्म देती है।गांवों में हो रहे झगड़े फसाद पर कड़ी नजर रखने का निर्देश दिया गया है।कहा कि कोरोना काल में विशेष परिस्थितियों के कारण कुछ शिथिलता आ गई थी पुलिसिंग व्यवस्था को दुरुस्त किया जा रहा है।जल्द ही प्रभावी कार्रवाई होंगी।
इससे पूर्व आईजी ने थाने के अभिलेखों का अवलोकन, रखरखाव ,साफ सफाई को देखा।पुलिस कर्मियों से विभिन्न विषयों के संबंध में जानकारी ली।इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी शुभम तोदी,प्रभारी थानाध्यक्ष शिव प्रसाद पांडेय,एस आई त्रिवेणी सिंह सहित अन्य पुलिस कर्मी उपस्थित थे।












