जेजे इंटर कॉलेज के संस्थापक की मनाई गई पुण्यतिथि
संकल्प सवेरा,सरायख्वाजा । सरायख्वाजा के जनता जनार्दन इंटर कॉलेज के संस्थापक की पुण्यतिथि मनाई गई और उनके चरित्र पर प्रकाश डाला । आए हुए अतिथियों ने कहा कि वह ग्रामीण क्षेत्र में शिक्षा की अलख जगाकर ग्रामीण परिवेश में भी लोगों को अच्छी शिक्षा मुहैया कराई। ।
जनता जनार्दन इंटर कॉलेज जासोपुर चकिया परिसर में संस्थापक पूर्व प्रबंधक स्वर्गीय बंसराज यादव की 10 वीं पुण्यतिथि मनाई गई।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि भाजपा नेता एवं ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि करंजाकला के सुनील कुमार यादव मम्मन ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में शिक्षा का अलख जगा कर स्वर्गीय बंसराज बाबू ने गांव के विकास के लिए बेहतर योगदान दिया। वह एक मेहनती और नेक इंसान थे।
और उन्होंने 60 वर्ष पूर्व शिक्षा मंदिर की स्थापना कर शिक्षा विकास में बहुत बड़ा योगदान दिया ।अध्यक्षता कर रहे प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष अरविंद शुक्ला ने कहा कि समय का महत्व होता है, जिस समय बंसराज बाबू ने शिक्षा की नींव रखी वह दुर्गम समय था और उन्होंने इसे आगे ले जाने का काम किया। इसके पूर्व उनके प्रतिमा पर माल्यार्पण कर सभी लोगों ने श्रद्धांजलि दी।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य लालसाहब तिवारी, प्रबंधक लालसाहब यादव, रामधनी यादव, हरिलाल, मनोज यादव ,लक्ष्मीकांत सिंह ,रविंद्र बहादुर सिंह ,रवि कुमार , महा रूद्रप्रताप सिंह,रमेश यादव मौजूद रहे । समारोह का संचालन शिक्षक नेता डॉ अतुल प्रकाश यादव ने किया।












