26 को लखनऊ में स्वास्थ्य महानिदेशालय दफ्तर का होगा घेराव
स्वास्थ्य कर्मियों ने आज भी सरकार के खिलाफ भरी जोरदार हुंकार
कई कर्मचारी संगठनों ने धरना स्थल पर पहुंच कर दिया समर्थन
संकल्प सवेरा,जौनपुर। यूपी मेडिकल एवं पब्लिक हेल्थ मिनिस्ट्रियल एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के आवाहन पर शुक्रवार को चौथे दिन भी लिपिक वर्गीय कर्मचारियों ने कार्य बहिष्कार करके आंदोलन को जारी रखा।
आंदोलन को जोरदार बनाने के लिए कलेक्ट्रेट कर्मचारी संघ के अध्यक्ष शिव मोहन श्रीवास्तव नवाब ने धरना स्थल पर पहुंच कर अपना समर्थन दिया। उन्होंने उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए कहा कि यह सरकार कर्मचारियों का उत्पीड़न कर रही है। इसे अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
कहा कि निदेशक प्रशासन ने किए गए स्थानांतरण में अमानवीयता की सारी हदें पार कर दी है। स्थानांतरण में 100 से अधिक विकलांग लिपिकों कई कैंसर रोग से पीड़ित लिपिको एवं संघ के पदाधिकारियों दाम्पत्य नीति के अंतर्गत कार्यरत लिपिकों सेवानिवृत्त में 2 वर्ष से कम अवधि वाले लिपिकों तथा वर्तमान जनपद में विगत 2 से 3 वर्ष पूर्व ही स्थानांतरित होकर आए हैं।
लिपिकों को भी 500 किलोमीटर से लेकर 1000 किलोमीटर तक दूरस्थ स्थानों पर स्थानांतरित किया गया है। निदेशक प्रशासन ने महिला विरोधी होने का परिचय देकर महिला लिपिकों का स्थानांतरण किया है, जिसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
आंदोलन की अध्यक्षता लक्ष्मी नारायण पांडे ने किया, प्रमोद कुमार लाल, सुधीर अस्थाना, संजय यादव राजू ने लिपिक वर्गीय कर्मचारियों का आह्वान किया की वह 26 जुलाई 2021 को स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय स्वास्थ्य भवन लखनऊ के घेराव करने एवं मुख्यमंत्री कार्यालय लोक भवन तक पैदल मार्च करके मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रस्तुत करने हेतु प्रत्येक जनपद से शत प्रतिशत लिपिक लखनऊ पहुंचे।
अमजद रशीद खान, देवेंद्र प्रसाद यादव, नितेश कुमार मौर्या, भूपेंद्र यादव, संजय यादव, राज शेखर तिवारी ,अजय कुमार सिंह, चंद्र दीप सिंह ,
ओम प्रकाश यादव , रमाशंकर , रामचंद्र , साकेत कुमार श्रीवास्तव, प्रमोद लाल श्रीवास्तव, दिनेश कुमार यादव , संजय कुमार विश्वकर्मा, प्रहलाद वर्मा, पवन कुमार कुशवाहा अन्य उपस्थित रहे।












