संकल्प सवेरा, जौनपुर।संदीप सोनकर ने कहा पूरे देश में नरेंद्र मोदी की सरकार देश के नागरिकों की जासूसी कर के देश के लोकतंत्र का गला घोट रही है
मोदी सरकरा द्वारा भारत के प्रमुख हस्तियों की जासूसी PEGASUS Software का उपयोग करके किया गया जिसके विरोध में आज शहर कांग्रेस अध्यक्ष विशाल सिंह हुकुम व यूथ नगर अध्यक्ष संदीप सोनकर की अगुवाई में मंडी नसीब खा चौराहे पर गृहमंत्री अमित शाह का पुतला फूंका गया ।
इस मौके पर NSUI जिलाध्यक्ष शशांक राय , अल्पसंख्यक शहर अध्यक्ष शाहनवाज खान , पुष्पेंद्र निषाद ,पवनेश यादव , विवेक सिंह सप्पू, अमिश श्रीवास्तव , सत्येंद्र कुमार, संजय , तौकीर खान , अमन सिन्हा , आदिल , शिकंदर यादव , अंकित सिंह , रोहित पांडेय , सत्या त्रिपाठी इत्यादि लोग उपस्थित रहे ।।।












