मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के तहत सान्वी फुड्स नमकीन फैक्ट्री का हुआ उद्घाटन
संकल्प सवेरा,जौनपुर । जनपद के कन्हईपुर चांदमारी में मंगलवार को सान्वी फुड्स नमकीन के फैक्ट्री का उद्घाटन हुआ । जहां जिले भर के लोग उपस्थित हुए और जमकर नमकीन की तारीफ़ की ।
शुभारंभ के अवसर पर जफराबाद विधायक डॉ हरेंद्र प्रसाद सिंह ने नमकीन को चखते हुए सान्वी नमकीन के निर्माता अवनीश कुमार से बोला कि नमकीन आपकी बहुत स्वादिष्ट है साथ ही उन्होंने यह सख्त हिदायत कि यह खाने की चीज है तो इसमें लोगों के स्वास्थ्य का भरपूर ध्यान दिया जाना चाहिए ।
इसी क्रम में मुंबई के उद्दोगपति जौनपुर के समाजसेवी ज्ञान प्रकाश सिंह ने कहा कि Quality , Quantity , service , Polite पर विशेष ध्यान देना चाहिए ।
जौनपुर पत्रकार संघ के जिलाध्यक्ष शशिमोहन सिंह क्षेम ने भी पहुंचकर फैक्ट्री की रौनक बढ़ा दी । फैक्ट्री मालिक अवनीश की तारीफ करते हुए कहा कि जनपद में इस प्रकार की पहल बेहतरीन और काबिल ए तारीफ है , इस पहल से सैकड़ों को रोजगार भी मिलेगा और जनपद का मान भी बढ़ेगा ।
लोगों से प्रोडक्ट के बारे में बात करते हुए सान्वी नमकीन के निर्माता अवनीश ने बताया कि मेरी पूरी कोशिश रहेगी की मैं लोगों के स्वाद व कोविड को देखते हुए स्वास्थ्य पर खरा उतरूंगा क्योंकि जौनपुर मेरी जन्मस्थली है। यहाँ के लोग मेरा परिवार है, तो मैं नमकीन में वही सामाग्री इस्तेमाल करुंगा जिमसें मेरे परिवार के स्वास्थ्य पर कोई भी समस्या न उत्पन्न हो ।
कुटीर उद्योग करने के लिए योगी सरकार ने दिए मुझे 25 लाख का ऋण- अवनीश सिंह
अवनीश सिंह ने योगी सरकार का बखान करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा चलाए जा रहे योजना MYSY के तहत 25 लाख का ऋण लेकर अपना स्वरोजगार , सूक्ष्म कुटीर उद्द्योग नमकीन फैक्ट्री का आरंभ किये हैं ।
जिससे आसपास के लोगों को भी रोजगार मिल सके । इस योजना के तहत शहरी क्षेत्र में 25% एवं ग्रामीण क्षेत्र में 35% का लाभ सब्सिडी के रूप में प्राप्त होता है इस ऋण को पाकर मैं सरकार का कृतज्ञ हो गया ।