संकल्प सवेरा मुंबई: बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन की फिल्म ‘भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया’ का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. जैसा कि नाम से ही साफ है फिल्म में देशभक्ति कूट-कूट कर भरी है. देश प्रेम की कहानी पर बनी इस फिल्म को 13 अगस्त तो डिज्नी प्लस हॉटस्टार वीआईपी पर रिलीज किया जाएगा. इस फिल्म का टीजर और ट्रेलर पहले ही फिल्म की झलक दिखला चुका है. इस फिल्म का पहला गाना भी अब रिलीज कर दिया गया. गाने के बोल कुछ अलग हैं, इसलिए फैंस की जुबान पर जल्दी चढ़ने की उम्मीद है.
‘भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया’ फिल्म का पहला गाना ‘हंजूगम’ रिलीज कर दिया गया है. इस गाने को अजय देवगन और एक्ट्रेस प्रणिता सुभाष पर फिल्माया गया है. इन दोनों की रोमांटिक जोड़ी और गाने का ही कमाल है कि रिलीज होते ही यह गाना सोशल मीडिया पर छा गया है. टी-सीरीज के यू ट्यूब पर रिलीज होने ने कुछ घंटे में ही 11 लाख 48 हजार से अधिक व्यूज मिल चुके हैं. गाने में एयरफोर्स ऑफिसर की भूमिका में अजय बेहद सधे हुए अंदाज में दिख रहे हैं. इस गाने को देवशी खंडूरी ने लिखा है और जुबिन नौटियाल ने गाया है. एयरफोर्स की ऑफिशियल पार्टी का मौका लग रहा है जहां अजय और प्रणिता गाते-नाचते नजर आ रहे हैं.
बता दें कि साउथ फिल्म इंडस्ट्री की एक्ट्रेस प्रणिता सुभाष ‘हंगामा 2’ और ‘भुज’ से हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में कदम रख रही हैं. इनके अलावा इस फिल्म में सोनाक्षी सिन्हा, नोरा फतेही और संजय दत्त भी नजर आएंगे.












