कौशल विकास से जिंदगी बेहतर होगी – डॉ अंकिता राज
संकल्प सवेरा, जौनपुर। कौशल का मतलब है किसी भी कार्य को कुशलता से करना। विकास का मतलब है कार्य और बेहतर तरीके से करना। कौशल विकास से युवा खिलाड़ी अपने लिये बहुत कुछ हासिल करने के योग्य हो जाते हैं। इससे समाज और देश दोनों की मदद भी होगी। यही सोचकर भारतीय सरकार ने कौशल विकास केंद्र शुरू किये हैं।
परिवारों में आर्थिक समस्या को ध्यान में रखते हुये इन केन्द्रों में पढ़ाई मुफ्त में दी जाती है। पाठ्यक्रम पूरा करने पर एक प्रमाण पत्र मिलता है जिससे आप बेहतर नौकरी के हकदार होंगे। वर्तमान से अधिक आमदनी होगी। कई लोग कौशल केंद्र में दाखिला लेते हैं लेकिन फिर कक्षा से अनुपस्थित रहते हैं।
ज्यादातर ये सोचकर कि प्रमाण पत्र तो मिल ही जायेगा। प्रमाण पत्र होने के कारण आपको अच्छी नौकरी तो मिल सकती है लेकिन आपकी कंपनी में बढ़ौतरी किये गए कार्यों के कारण ही होगी। मन लगा कर पाठ्यक्रम में भाग लेंगे तो वास्तविकता में खुद का कौशल विकास होगा।
घर और समाज दोनों में इज्जत भी मिलेगी। शिक्षकों को भी सम्मान मिलेगा और व्यक्तिगत विकास होगा। इसलिए मन से सीखना आवश्यक है। मन से सीखे हुए कार्य मे सफलता अवश्य मिलती है।
अंतरराष्ट्रीय श्रम संगठन के अनुसार, विश्व स्तर पर, पांच में से एक युवा रोजगार, शिक्षा या प्रशिक्षण में नहीं हैं और इनमें से दो तिहाई महिलाएं हैं जिसकी बड़ी वजह पारिवारिक जिम्मेदारियां होना है। एक महिला होने के नाते यह कह सकती हूँ की मेरे लिये परिवार के सदस्य मेरी दुनिया है।
इसलिए मुझे कुछ हासिल करने के लिये उनके समर्थन की जरूरत होती है। अगर मैं कुछ हासिल कर लूँ तो परिवार के हालात सुधर जायेंगे।
आपकी जानकारी के लिये, यूनाइटेड नेशन्स जनरल असेम्बली (संयुक्त राष्ट्र महासभा) ने 15 जुलाई को विश्व युवा कौशल दिवस के रूप में घोषित किया।
राष्ट्रीय कौशल विकास मिशन कृषि, परिधान, मोटर वहन, विमानन और एयरोस्पेस, सौंदर्य और कल्याण, बैंकिंग-वित्तीय सेवाएं-बीमा, कैपिटल गुड्स, निर्माण, घरेलू श्रमिकों, इलेक्ट्रॉनिक्स और हार्डवेयर, खाद्य प्रसंस्करण, फर्नीचर और फिटिंग, रत्न और आभूषण, हरित नौकरियां, हस्तशिल्प और कालीन, स्वास्थ्य देखभाल, हाइड्रोकार्बन,
बुनियादी ढांचा उपकरण, लोहा और इस्पात, आई.टी, चमड़ा, जीवन विज्ञान, रसद, प्रबंधन, मीडिया, खनन, पेंट और कोटिंग्स, नलसाजी, पावर, पी.डबल्यू.डी, खुदरा, रबर, खेल, दूरसंचार, वस्त्र और हथकरघा, पर्यटन और आतिथ्य,
जैसे सेगमेंट में कोर्स देता है। आज ही सरकारी संबद्ध कार्यालय में संपर्क करें। यदि आपको कौशल विकास केंद्र से जुड़ने कि आवश्यकता नहीं है तो आप किसी दूसरे को प्रेरित करें। मन बनाने की देर है












