स्वरोजगार से ही आत्मनिर्भर बनेगा भारत : शशिमोहन सिंह
संकल्प सवेरा,जौनपुर। नगर के कटघरा मुहल्ले में जौनपुर- बदलापुर मार्ग पर कुमार स्टूडियो का उद्घाटन जौनपुर पत्रकार संघ के अध्यक्ष शशिमोहन सिंह क्षेम ने किया।
उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में श्री क्षेम ने कहाकि आज नवयुवक स्वरोजगार अपनाकर अपने आपको स्वावलंबी बना सकते हैं। फोटोग्राफी वर्तमान समय में अत्यंत व्यापक हो गयी है। जीवन का कोई क्षेत्र इससे अछूता नहीं रह गया।
इसमें नयी नयी तकनीक विकसित हो रही है जिसे सीखकर हम राष्ट्रीय एंव अन्तरराष्ट्रीय स्तर पर ख्याति अर्जित कर सकते हैं। उन्होंने कहाकि स्वरोजगार के माध्यम से ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संकल्प आत्म निर्भर भारत को सफल बनाया जा सकता है।
उक्त अवसर पर ऋषि प्रकाश सिंह, रिंकू सिंह, रणंजय सिंह, दिग्विजय, सूरज, अंकित, प्रशांत, स्वतंत्र आदि उपस्थित रहे। आगन्तुकों के प्रति आभार ज्ञापन प्रदीप अग्रहरि ने किया।












