जगदीश प्रसाद बने केमिस्ट एण्ड ड्रगिस्ट एसोशियेसन के जिलाउपाध्यक्ष
संकल्प सवेरा मछलीशहर।केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन की दवा व्यवसाइयों से सम्बंधित एक आवश्यक बैठक मछलीशहर में कुमार मेडिकल स्टोर पर प्रदेश महामंत्री दिवाकर सिंह की अध्यक्षता में आयोजित किया गया।जिसमे स्थानीय दवा संगठन के साथ सभा कर विभिन्न मुद्दों पर समाधान की रूपरेखा स्पष्ट किया गया।
संस्था के महांमत्री दिवाकर सिंह ने मछलीशहर के दवा व्यवसायियों को सम्बोधित किया और समस्याओं को सुना एवं निवारण के लिए आश्वस्त किया।मछलीशहर दवा संगठन से जगदीश प्रसाद गुप्त(कुमार मेडिकल स्टोर) को संस्था का जिला उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया।संस्था के चेयरमैन अखिलेश श्रीवास्तव ने अंगवस्त्र देकर जगदीश प्रसाद गुप्ता को सम्मानित किया,
महामंत्री दिवाकर सिंह और कोषाध्यक्ष बंशीधर मौर्य ने प्रमाणपत्र सौपकर संस्था में स्वागत किया।कार्यवाहक महामंत्री श्याम सिंह,कनवीनर जेनेरिक धर्मेन्द्र स्वर्णकार एवं सहमंत्री प्रशांत मौर्य ने नव नियुक्त उपाध्यक्ष का स्वागत किया। इस अवसर पर रतन गुप्ता,अशोक जायसवाल,मनीष मौर्य,नौशाद खान,रमेश यादव,रमेश बिंद,राजकुमार मौर्य अन्य पदाधिकारी एवं गणमान्य दवा व्यापारी उपस्थित रहे।












