जुआ खेलते चार गिरफ्तार ताश के पत्ते और 950 रूपये नगदी बरामद
संकल्प सवेरा गौराबादशाहपुर (जौनपुर) गौराबादशाहपुर पुलिस ने गुरुवार की रात जुआ खेलते 4 जुआरियों को गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से नौ सौ पचास रुपये नकद और ताश की गड्डी बरामद हुई। थानाध्यक्ष श्रीप्रकाश राय ने बताया कि थाना क्षेत्र के सखैला गांव निवासी मूलचंद सोनकर,
विकेश सोनकर, वीरेंद्र सोनकर, और बलाई गुरुवार की रात गांव के बाहर खेतों में जुआ खेल रहे थे। मुखबिर की सूचना पर पहुंची पुलिस की टीम को देखकर भागने लगे। जिन्हें पुलिस ने दौड़ाकर पकड़ लिया उनके पास से तलाशी लेने पर ताश की गड्डी और जुए पर दांव पर लगाए गए नौ सौ पचास रुपये नकद बरामद हुए। गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों को धारा 13 जुआ अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत कर चालान कर जेल भेज दिया गया।












