संकल्प सवेरा नई दिल्ली. भारत के जिम्नास्टिक जज दीपक काबरा टोक्यो ओलंपिक में इतिहास रचने जा रहे हैं. वे आर्टिस्टिक जिम्नास्टिक में बतौर जज शामिल होंगे. पहली बार जिम्नास्टिक में भारत का कोई जज ओलंपिक में शामिल होगा. ओलंपिक गेम्स के मुकाबले 23 जुलाई से 8 अगस्त तक होने हैं. भारत के 120 खिलाड़ी 18 खेलाें में उतर रहे हैं. जिम्नास्टिक में सिर्फ एक खिलाड़ी शामिल है.
भारत की स्टार जिम्नास्टिक खिलाड़ी दीपा कर्माकर ने सोशल मीडिया पर इस संबंध में जानकारी दी है. उन्होंने लिखा, ‘ओलंपिक गेम्स में जिम्नास्टिक में बतौर जज चयनित होने वाले पहले भारतीय! दीपक काबरा भैया को इस शानदार उपलब्धि के लिए बधाई और टोक्यो 2020 के लिए शुभकामनाएं.’ भारत की ओर से इस बार ओलंपिक के लिए जिम्नास्टिक से प्रणति नायक ने क्वालिफाई किया है.
शूटिंग से पवन सिंह को चुना गया
मुंबई में रहने वाले दीपक काबरा को 2019 में एशियन जिम्नास्टिक टेक्निकल कमेटी में बतौर सदस्य शामिल किया गया था. 2019 में हुई एशियन चैंपियनशिप में वे बतौर मुख्य जज शामिल हुए. दीपक काबरा से पहले नेशनल राइफल एसोसिएशन ऑफ इंडिया (NRAI) के संयुक्त सचिव पवन सिंह भी टोक्यो ओलंपिक में बतौर जज चयनित हो चुके हैं. वे शूटिंग में बतौर जज ओलंपिक में उतरने वाले पहले भारतीय हैं.
प्रणति नायक करेंगी भारत का प्रतिनिधित्व
टोक्यो ओलंपिक में भारत की ओर से जिम्नास्टिक में सिर्फ एक महिला खिलाड़ी ने क्वालिफाई किया है. 26 साल की प्रणति नायक को 2019 में एशियन चैंपियनशिप में प्रदर्शन के आधार पर ओलंपिक का कोटा मिला है. दीपक कर्माकर हालांकि इस बार नहीं उतर रही हैं. 2016 रियो ओलंपिक में दीपा मामूली अंतर से मेडल जीतने से चूक गई थीं.
जिम्नास्टिक में अब तक भारत को ओलंपिक इतिहास में कोई मेडल नहीं मिला है. 2016 रियो ओलंपिक की बात की जाए तो भारतीय खिलाड़ी सिर्फ दो मेडल जीत सके थे. बैडमिंटन में पीवी सिंधु ने सिल्वर मेडल दिलाया था. वहीं रेसलिंग में साक्षी मलिक ने ब्रॉन्ज मेडल जीता था.
अब तक हमें 28 मेडल मिले हैं
ओलंपिक इतिहास की बात की जाए तो भारत को अब तक कुल 28 मेडल मिले हैं. 1900 में पहली बार भारतीय खिलाड़ी ओलंपिक में उतरे थे, जबकि गेम्स की शुरुआत 1896 में हुई थी. एक ओलंपिक में सबसे अधिक मेडल की बात की जाए तो भारतीय खिलाड़ियों ने 2012 लंदन ओलंपिक में सबसे ज्यादा 6 मेडल जीते थे. इसमें दो सिल्वर और चार ब्रॉन्ज मेडल था. ओलंपिक में हमें बतौर खेल सबसे अधिक 11 मेडल हॉकी में मिले हैं. इसमें 8 गोल्ड, 1 ब्रॉन्ज और 2 सिल्वर मेडल शामिल है.