बृक्ष जीवन के लिए प्राण रक्षक हैं – बिमल प्रताप सिंह
संकल्प सवेरा मुंगराबादशाहपुर , जौनपुर । बृक्ष जीवन के लिए प्राण रक्षक होने के साथ-साथ धरा के श्रृंगार भी हैं । जो हमारे लिए प्राणरक्षक वायु देने के साथ ही साथ हमारे जीवन में आने वाली अन्य सुविधाएं भी उपलब्ध कराते हैं ।
यह बातें भाजपा नेता बिमल प्रताप सिंह ने क्षैत्र के डिहई का पूरा (लौह) गांव स्थित ओम शांति शिक्षा निकेतन में वृक्षारोपण करने के पश्चात पत्रकारों से बातचीत करते हुए कही ।
उन्होंने कहा कि बृक्षारोपण करना जितना आवश्यक है उससे कहीं अधिक आवश्यकता उनकी सुरक्षा एवं रखरखाव पर ध्यान देना है । उन्होंने कहा कि वृक्षारोपण करना हर ब्यक्ति के लिए आवश्यक है । घर के आसपास खाली स्थानों पर बृक्षारोपण करने से छाया मिलने के साथ ही साथ जीवन उपयोगी प्राण रक्षक आक्सीजन रूपी आहार मिलता है ।
यदि पेड़ फलदार होते हैं तो उनके सेवन से अनेक विटामिन भी मिलते हैं। उन्होंने कहा कि इससे पर्यावरण संतुलन भी बना रहता है । इस अवसर पर राम कैलाश पटेल, एस के सिंह, राजबहादुर पटेल, राम सनेही पटेल, शिव, कैलाश, राजू, प्रदीप कुमार आदि उपस्थित रहे।