सड़क दुघर्टना में बाइक सवार युवक की मौत
बिजेथुआ धाम से दर्शन कर लौट रहा था युवक
संकल्प सवेरा शाहगंज / जौनपुर तहसील क्षेत्र के अन्तर्गत सड़क दुघर्टना में बाइको की भिड़ंत में बिजेथुआ धाम से दर्शन कर लौट रहे एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।परिजन इलाज हेतु राजकीय चिकित्सालय लाये । जहां पर चिकित्सकों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। वहीं चिकित्सा कर्मी द्वारा मामले की सूचना कोतवाली पुलिस को दे दिया गया है।
आजमगढ़ जनपद के फूलपुर थाना क्षेत्र के ईशापुर गांव निवासी 20 वर्षीय अंकित कुमार यादव पुत्र शोभनाथ यादव मंगलवार की भोर में बाइक से अपने भाई के साथ सुरापुर स्थित बिजेथुआ महावीर धाम दर्शन करने गए थे। दर्शन कर लौट कर घर आने के दौरान सरपतहा थाना क्षेत्र के पिपरौल गांव के समीप दो बाइको की भिड़ंत हो गई।
जिसमें अंकित यादव गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर मौजूद उनके भाई ने स्थानीय लोगों की मदद से इलाज हेतु राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया। जहां पर चिकित्सकों ने उक्त घायल को मृत घोषित कर दिया। वहीं मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।