चुनावी बिगुल बजते ही प्रत्याशियों की धड़कन हुई तेज
बीडीसियों की आव भगत में लगे प्रत्याशी
संकल्प सवेरा जौनपुर मुफ्तीगंज प्रमुख पद के लिए निर्वाचन आयोग के तरफ से तारिख घोषित करते ही प्रत्याशियों की धड़कन तेज हो गयी है सभी प्रत्याशी बीडीसियों का आव भगत में लग गये हैं निर्वाचन आयोग द्वारा घोसित किया गया कि दस जुलाई को 11 बजे से तीन बजे तक मतदान होगा उसी दिन तीने बजे के बाद मतगणना होगा आठ को नामकन उसी दिन पर्चे की जांच नौ जुलाई को वापसी की तिथि घोसित की गयी है
जब कि मुफ्तीगंज ब्लाक में सपा प्रत्याशी संजय सरोज की पत्नी मीला सरोज और सम्भावित भाजपा प्रत्याशी निर्तवान प्रमुख बिनय सिंह के करीबी माने जाने वाले दलित प्रत्याशी राजकुमार की पत्नी उषा देवी के बीच कांटे की टक्कर है अब देखना है कि कौन कितना बीडीसियों को अपने तरफ खीच सकता है यदि आकड़ा पर गौर किया जाय तो 18 वोट यादव, 15 वोट दलित , 4 वोट मुस्लिम, एक वोट विश्वकर्मा,
तीन वोट पाल, चार वोट प्रजापति, चार वोट पासी, दो वोट निषाद, एक वोट धोबी, एक वोट धरकार ,एक वोट मौर्या, एक वोट ब्राहमण, एक वोट गौड़ एक वोट मुसहर, चार वोट क्षत्रिय, एक वोट कहार,एक वोट चौहान, एक वोट भूमिहार का है सब मिला कर 64 वोट है अब देखना यह है कि एक वोट वाले प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करते हैं कि 18 और 15 वाले भाग्य का फैसला करते है
कारण यह है कि यादवों का वोट सपा का बेस वोट माना जाता है क्यों कि सपा से अधिकृत प्रत्याशी खड़ा है इधर जाति वाद देखा जाय तो ब्लाक की कुर्सी पर बैठने के लिए पहली दलित महिला प्रत्याशी खड़ी है अब फैसला इस पर है कि पहली बार दलित महिला प्रत्याशी है जाति के नाते कुर्सी पर बैठाते है कि आपस में बिखरते है जब कि यहां निर्तवान प्रमुख भी अपने करीबी राजकुमार के पत्नी के लिए अपने को दाव पर लगा दिए है यह भी देखना की निर्तवान प्रमुख दस साल क्षेत्र में लोगों के बीच रहे हैं
उनकी दस साल की सेवा रंग लाती है या नहीं जब कि संजय सरोज एक बार सपा से केराकत विधान सभा क्षेत्र का चुनाव लड़े थे हार गये थे संजय सरोज की पत्नी मीला सरोज 2015 से 2020 में वार्ड संख्या 75 से जिला पंचायत सदस्य रह चुकी है यह लोगों के बीच भी समय दिए है इनका कितना प्रभाव पड़ता है
जब कि निर्तवान प्रमुख अपने करीबी के नाते अपने को नेवछावर कर रहे हैं लेकिन संजय सरोज जनता के बीच कितना नेवछावर किए हैं इनका नेवछावर किया समय इनके पत्नी को कुर्सी पर बैठाता है या नहीं| यह अब समय बताएगा |












